♦ विलोक पाठक / न्यूज़इन्वेस्टिगेशन
सागर के सानौधा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। सागर जिले के सानौधा गांव में एक हिंदू युवती के कथित तौर पर मुस्लिम युवक द्वारा भगाए जाने के बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए दो समुदायों के बीच हिंसक विवाद भड़क गया है।यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लव जिहाद के मामले को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ा। सानौधा गांव में एक हिंदू युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। मेहमान आ चुके थे, और शनिवार को बारात आने वाली थी। लेकिन शुक्रवार को गांव के ही एक मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर युवती को भगा लिया। इस घटना के उजागर होने पर गांव में हंगामा मच गया।
इस घटना ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने एक समुदाय की दुकानों और घरों में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस को पथराव और आगजनी को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और गांव के हर गली-मोहल्ले में गश्त शुरू की। पुलिस ने युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है। SP ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक,युवक पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं,जिसने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
1 news investigation “The Real Truth Finder” 51,