देश

कोविड-19 का प्रकोप : महाराष्ट्र के पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 10 दिनों के लिए फिर लगा संपूर्ण लॉकडाउन

मुंबई : महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 10 दिनों के लिए एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. सरकार की ओर से पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में आगामी 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी है. हालांकि, इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा.

बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हो गए. कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,604 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई. कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.

आईसीएमआर के मुताबिक नौ जुलाई तक देश में 1,10,24,491 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 2,83,659 नमूनों की जांच गुरुवार को की गयी. शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,95,512 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, जिन 475 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 219 महाराष्ट्र से, 65 तमिलनाडु से, 45 दिल्ली से, 27 पश्चिम बंगाल से, 17 उत्तर प्रदेश से, 16 कर्नाटक से, 15 गुजरात से, 13 आंध्र प्रदेश से, नौ राजस्थान से, आठ बिहार से, सात तेलंगाना से, छह असम से हैं. पांच-पांच मरीजों की मौत हरियाणा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में, चार मरीजों की मौत ओडिशा में और एक-एक मरीज की मौत छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और मेघालय में हुई.

देश में कोविड-19 से अब तक 21,604 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 9,667 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 3,258 की मौत दिल्ली में, 2,008 की मौत गुजरात में, 1,765 मरीजों की मौत तमिलनाडु में, 862 की मौत उत्तर प्रदेश में, 854 की मौत पश्चिम बंगाल में, 634 की मौत मध्य प्रदेश में, 491 की मौत राजस्थान में और 486 मरीजों की मौत कर्नाटक में हुई. कोविड-19 के कारण 331 मरीजों की मौत तेलंगाना में, 287 मरीजों की मौत हरियाणा में 277 की मौत आंध्र प्रदेश में, 183 की मौत पंजाब में, 154 की मौत जम्मू-कश्मीर में, 115 की मौत बिहार में, 52 की मौत ओडिशा में, 46 की मौत उत्तराखंड में और 27 मरीजों की मौत केरल में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में 23 संक्रमितों की मौत हुई. असम में 22 लोगों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ में 15 मरीजों की, पुडुचेरी में 14 की, हिमाचल प्रदेश में 11 की, गोवा में नौ मरीजों की, चंडीगढ़ में सात की, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में दो-दो लोगों की, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण के कारण हुई.

मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,30,599 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद, तमिलनाडु में संक्रमण के 1,26,581 मामले, दिल्ली में 1,07,051 मामले, गुजरात में 39,194 मामले, उत्तर प्रदेश में 32,362 मामले, कर्नाटक में 31,105 मामले तथा तेलंगाना में संक्रमण के 30,946 मामले हैं.

संक्रमण के 25,911 मामले पश्चिम बंगाल में, 23,814 मामले आंध्र प्रदेश में, 22,563 मामले राजस्थान में, 19,369 मामले हरियाणा में और 16,341 मामले मध्य प्रदेश में हैं. असम में कोविड-19 के मामले 14,032 हैं, 13,944 मामले बिहार में हैं, 11,201 मामले ओडिशा में, 9,501 मामले जम्मू-कश्मीर में, 7,140 मामले पंजाब में और 6,534 मामले केरल में हैं. संक्रमण के 3,675 मामले छत्तीसगढ़ में, 3,305 मामले उत्तराखंड में, 3,246 मामले झारखंड में, 2,151 मामले गोवा में, 1,776 मामले त्रिपुरा में, 1,450 मामले मणिपुर में, 1,140 मामले हिमाचल प्रदेश में और 1,055 मामले लद्दाख में हैं.

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,151 मामले, नगालैंड में 673 मामले, चंडीगढ़ में 523 मामले और दादरा नगर हवेली तथा दमन-दीव में संक्रमण के कुल 411 मामले हैं. अरुणाचल प्रदेश में 302 मामले सामने आए हैं, मिजोरम में 197 मामले, अंडमान-निकोबार में 151 मामले, सिक्किम में 134 मामले और मेघालय में संक्रमण के 113 मामले हैं. मंत्रालय ने कहा कि हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close