देश

महिलाओं को रक्षा मंत्रालय ने दी बड़ी खुशखबरी, भारतीय सेना में मिला स्थाई कमीशन

Permanent Commission (PC) Women: भारतीय सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन (पीसी) देने के लिए औपचारिक सरकारी स्वीकृति पत्र जारी किया है, जिससे महिला अधिकारियों को सेना में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार मिल गया है. आदेश के अनुसार शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) की महिला अधिकारियों को भारतीय सेना के सभी दस हिस्सों में स्थायी कमीशन की इजाजत दी गई है. प्रवक्ता ने कहा कि आदेश में जज और एडवोकेट जनरल (JAG) और आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स (AEC) के अलावा भारतीय सेना की सभी दस सेक्शन में स्थायी कमीशन देने की बात कही गई है.

इस आदेश के बाद स्थाई कमीशन सेलेक्शन बोर्ड की ओर से महिला अफसरों की तैनाती हो सकेगी. इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले को लागू करने के लिए केंद्र को एक और महीने की अनुमति दी थी कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सेना में सभी सेवारत एसएससी महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाए.

सुनवाई के दौरान केंद्र ने पीठ को बताया कि इस मुद्दे पर निर्णय अंतिम चरण में है और केवल औपचारिक आदेश जारी होना बाकी है. 17 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसले में शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया था कि महिलाओं को स्थायी कमीशन और कमांड पोस्टिंग दी जाए. अदालत ने पहले केंद्र को निर्देश दिया था कि तीन महीने के भीतर सभी सेवारत एसएससी महिला अधिकारियों स्थाई कमीशन के लिए विचार करना होगा.

शीर्ष अदालत ने कहा था कि भारतीय सेना ने अधिकारियों के लिए 50,266 पदों को मंजूरी दी है, जिनमें महिला 1,653 महिलाओ सहित 40,825 पदों को भरा गया हैं. अदालत ने कहा कि भारतीय सेना में 9,441 अधिकारियों की कमी है. इसमें कुल 1,653 महिला अधिकारी शामिल हैं, जो सेना में कमीशन अधिकारियों की कुल ताकत का 4 फीसदी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close