AIR INDIA की फ्लाइट रनवे से फिसली, सभी यात्री सुरक्षित….

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ दिल्ली से जबलपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ई-6 लैंडिंग के दौरान अचानक अनियंत्रित हो गई। विमान लैंडिंग के समय रनवे से स्लिप हो गया । इससे प्लेन में बैठे यात्रियों में हडक़ंप मच गया । फ्लाइट के पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया । वहीं यात्रियों को भी कोई हानि नहीं होने पाई है।
सूत्रों के अनुसार डुमना एयरपोर्ट में दोपहर करीब 1:15 बजे दिल्ली से चलकर जबलपुर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लेन जब लैंड हो रहा था तब इसका अगला चक्का रनवे से फिसलकर नीचे उतरा और क्षतिग्रस्त हो गया। फ्लाइट में बैठे यात्रियों की संख्या करीब 35 बताई जा रही है। प्लेन के नीचे उतरने पर यात्री घबरा गए थे, किंतु उन्हें सकुशल बचा लिया गया। इस घटना में प्लेन को ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। इस घटना को लेकर प्रशासन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/t7rKj?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv