“कृषि में महिला उद्यमिता” ही भविष्य की चुनौतियों का जवाब है…
जबलपुर / भविष्य की चुनौतियों का जवाब है कृषि में महिला उद्यमिता कुलपति प्रो. पी.के. मिश्रा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपरोक्त बात कही। उपरोक्त कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. पी. के. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. धीरेन्द्र खरे अधिष्ठाता कृषि संकाय, डॉ. गणेश कुमार कौतु संचालक अनुसंधान सेवाएँ, डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा संचालक विस्तार सेवाएं, डॉ. अभिषेक शुक्ला संचालक शिक्षण, डॉ. दीप पहलवान संचालक प्रक्षेत्र, डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय अध्यक्ष एवं डॉ. राजेन्द्र कुमार नेमा, प्रमुख अन्वेषक, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना संयोजक की भूमिका में रहे।
वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा लिए हुए भारत में जी-20 के अंतर्गत महिला उद्यमियों के विकास हेतु जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के माननीय कुलपति डॉ पी. के. मिश्रा की सप्रेरणा एवं सतत् मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (नाहेप) के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण के लिये कृषि उद्यमिता में अवसर’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी दिनांक 9 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से कौटिल्य सभागार, आई.ए.बी. एम. भवन, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि वि.वि. की छात्राओं को कृषि क्षेत्र में उद्यमिता के अवसरों को जानने समझने एवं कार्यरूप में परिणित करने के लिये इस क्षेत्र की सफल महिला कृषि उद्यमियों का मार्गदर्शन एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी उद्यमियों द्वारा सीधे किया गया।
इस संगोष्ठी के सफल महिला उद्यमी देहरादून से मशरूम उद्यमी श्रीमति हिरेशा वर्मा, छिंदवाड़ा से आदिवासी महिलाओं में बकरी बैंक पर कार्यरत श्रीमति मंजरी यांदे, जैविक खेती व कृषि पर्यटन के उद्यम में लगी श्रीमति अर्चना सोनी, मसाला फसलों की प्रसंस्करण उद्योग में लगी श्रीमति देवाशी शर्मा, जैविक खेती पर श्रीमति पल्लवी पटेल, आर्गेनिक खेती पर श्रीमति संध्या बोरकर एवं कियेटिव वर्ल्ड पर श्रीमति रिया सोनवाने ने संबोधित किया व अपने अनुभव का लाभ छात्राओं को मिला। साथ ही विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. एस. बी. नाहटकर, विभागाध्यक्ष कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रक्षेत्र प्रबंधन विभाग, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर व डॉ. मोनी थामस, संचालक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान ने भी मार्गदर्शन दिया। देहरादून से पधारी महिला उद्यमी हिरेशा न छात्राओं को सफल होने का सूत्र दिया अपने आप को भीड़ से अलग करिये। उन्होने अपने संघर्ष का वर्णन करते हुये कहा कि अब हम लोग आपको हर प्रकार से गाइड करेंगे व नये उद्यमिलयों को ठोकर नहीं खाने देगें ।
छात्राओं का महिला उद्यमी सुश्री पल्लवी पटैल, देवशी शर्मा, संध्या बोरकर, मंजरी चाँदे, रिया सोनवाने व अर्चना सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में बहुत उत्साह रहा व उन्होने सकिय भागीदारी की।
इस कार्यक्रम का संचालन डा. शीला पाण्डे ने किया व डा. एम. के. अवस्थी व डा. आर. एन. श्रीवास्तव आयोजन सचिव ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार माना। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर डॉ मानी थामस और उनके स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर. के. नेमा प्रमुख अन्वेषक एन.ए.एच.ई.पी. ने स्वागत भाषण कार्यक्रम का परिपक्ष्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में 120 छात्राओं सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया