टॉप न्यूज़

MP में NIA ने दाखिल किया हिज्ब-उत-तहरीर HUT के 17 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र….भारत को बड़ी साजिश के साथ इस्लामी राष्ट्र बनाने की कोशिश |

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / विलोक पाठक

भोपाल कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर HUT के 17 सदस्यों के खिलाफ 3 महीने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है | देश विरोधी गतिविधियां धर्मांतरण सहित कई अन्य मामलों के तहत एफआईआर दर्ज की थी | हिंसक कृत्यों के जरिए शरिया आधारित इस्लामी राष्ट्र बनाने का मंसूबा रखना, ब्लास्ट करने की साजिश और दंगों का भी चार्ज शीट में जिक्र किया गया है | NIA के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में 9 मई को दर्ज एक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया | चार्जसीट से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इन्होंने टारगेट किलिंग और हर जिले में हत्या ब्लास्ट करने के लिए जिहादी गैंग बनाई थी | हिंदू नेताओं, भीड़भाड़ वाली जगह और इबादतगाह पर ब्लास्ट की साजिश थी | जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने नेताओं की पूरी सूची बना रखी थी | आरोपी एच यू टी HUT के कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित थे और इनका मकसद हिंसक कृत्यों के जरिए भारत को शरिया आधारित इस्लामी राष्ट्र बनाना है | जांच में यह खुलासा हुआ कि हिज्ब-उत-तहरीर HUT के सदस्य चोरी छिपे मध्य प्रदेश में अपने समूह में भर्तियाँ कर रहे थे और अपना कैडर बना रहे थे | वह अपने संगठन में समान विचारधारा वाले लोगों को शामिल करते थे और उनके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते थे | उनका मकसद लोगों के बीच भय पैदा करने के स्पष्ट लक्ष्य के साथ भारत की एकता अखंडता सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालना है | बहरहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की सक्रियता से देश विरोधी ताकतों को नेस्तनाबूत कर दिया गया है |

VILOK PATHAK

NEWS INVESTIGATION

51.11.33

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close