टॉप न्यूज़

अपडेट न्यूज- रेत खदान धसकी ,महिला समेत 3 की मौत, तीन गंभीर, बाकी की तलाश जारी

The NI 
सिहोरा/गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा रामखारिया रेत खदान में रेत उत्खनन करते हुए कुछ लोग दब गए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अभी तीन लोगों को निकाला गया और एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा गया है। जिसमे मुन्नी बाई नाम की महिला की मृत्यु होने की खबर है। जबकि महिला समेत तीन मृत हो गए हैं 3 अन्य गंभीर हैं वहीं घटना स्थल पर और लोगों के दबे होने की शंका मिट्टी हटाकर तलाश करने में जुटे ग्रामीण।आनन फानन में मृतकों को अस्पताल भेजा गया था। जबकि ग्रामीणों के अनुसार यह घटना आअज सुबह साढ़े दस बजे की है खदान धसकने के करीब एक घण्टे बाद खदान में दबे हुए लोगों को निकाला गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
👉मृतकों के नाम
मुकेश पिता जगन खटीक 35 वर्ष, मुन्नी बाई पति जगन बसोर उम्र 38 साल, राजकुमार पिता कैलाश खटीक उम्र 29 साल

घायलो के नाम – खुशबू पति विनोद उम्र 25 साल, सावित्री पति अनु बसोर उम्र 35 साल, चांदनी पिता राजू बसर उम्र 20 वर्ष

51  33   11

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close