टॉप न्यूज़

हिन्दू संत पर जानलेवा धमकी के मामले में हिन्दू संगठन बेरिकेड्स तोड़ घुसे एसपी ऑफिस में,अल्टीमेटम के साथ दिया ज्ञापन

♦ विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन

जबलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। पूज्य जगद्गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य को 11 अप्रैल 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही, हिन्दू धर्म, देवी-देवताओं, भारत माता और स्वयं पूज्य जगदगुरु जी के विरुद्ध अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

सकल हिन्दू समाज द्वारा इस षड्यंत्र के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक, जबलपुर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। हिंदू संगठनों को रोकने के लिए एसपी ऑफिस के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी काफी देर तक धक्का मुक्की के बाद बेरिकेड्स अलग कर भीड़ अंदर घुस गई।

संयुक्त संगठन का कहना है कि एफ.आई.आर. तो दर्ज हुई, लेकिन उसमें न तो सभी आवश्यक धाराएं जोड़ी गईं, न ही प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 25 संदिग्धों में से अब तक केवल 4 लोगों की गिरफ्तारी प्रशासन की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। सभी दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई हो।
पूर्व दर्ज एफ.आई.आर. में धारा 153A, 295A, 506, 505(2), 509, 298, 120B, 34 IPC व IT Act की धाराएं 66, 67 तुरंत जोड़ी जाएं।

पूज्य जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी को 24×7 सुरक्षा प्रदान की जाए। सोशल मीडिया पर फैलाए गए वीडियो और संदेशों की साइबर सेल से गहन जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

सकल हिन्दू समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि,यदि पूज्य जगदगुरू की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक होती है या भविष्य में उनके विरुद्ध कोई घटना घटित होती है, तो इसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

यदि आगामी 48 घंटे के भीतर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है और स्वामी जी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती माँगो के अनुसार , तो सम्पूर्ण हिन्दू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन पर होगी। इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भारत सरकार को भेजी गई है। यह विषय केवल एक धर्मगुरु का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज और भारतीय संस्कृति की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।

इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, कमलेश अग्रवाल,शरद अग्रवाल, संदीप जैन गुड्डा, हीरा तिवारी,राजेंद्र चौधरी,सीताराम सेन,विकास खरे,जीतू कटारे,काके आनंद,अभिषेक तिवारी नीटू, सिद्धार्थ रैकवार सैकड़ो हिंदू कार्यकर्ता मौजूद थे

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close