टॉप न्यूज़देश

इस राज्य में 15 जुलाई तक बढाया गया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “COVID19 प्रतिबंध 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे |  सैलून, ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, बशर्ते कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया हो. इसके अलावा जिम को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस 50% कार्य क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रह सकते हैं. पश्चिम बंगाल में अब तक 1,40,61,046 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 2,95,801 लोगों का टीकाकरण हुआ जिससे अब तक टीका ले चुके लोगों की संख्या 2,08,88,441 हो गयी.|

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब राज्य में रविवार को 1,836 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,94,949 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गयी है. राज्य में वर्तमान में 21,884 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 14,55,453 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इनमें शनिवार से ठीक हुए 2,022 मरीज शामिल हैं.|

 

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close