टॉप न्यूज़

पशुपालन मंत्री पटेल ने राहुल गांधी के पहनावे पर कसा तंज,

VILOK PATHAK / NEWS INVESTIGATION

जबलपुर  दमोह से जबलपुर पहुंचे पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल ने यहां पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात की इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री पटेल ने कहा की स्वार्थ के चलते अब यह “इंडिया” गठबंधन खुद ही टूटने लगा है। कांग्रेस नेताओं के अब राम मंदिर जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा जब कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भागना शुरू कर दिया,तो शायद अब उन्हें समझ आया होगा। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें तो पार्टी भी गंभीरता से नहीं लेती। राहुल गांधी के पहनावे पर तंज कसते हुए मंत्री पटेल ने कहा… ‘वो तो पहलवान बने घूम रहे हैं’। आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में पूरी 29 सीटे लेकर आएगी। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी मैदान में उतार रही है तो मंत्री पटेल ने कहा वे अपने शीर्ष नेतृत्व को भी उतार दे फिर भी फर्क नहीं पड़ेगा। जबलपुर में बनी डेरी हाउस को लेकर राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा कि वर्तमान में अभी इसमें काफ़ी काम करने की आवश्यकता है। कुछ जो उसमें त्रुटियां हैं, उनको ठीक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नदियों एवं तालाबों में डेयरी की गंदगी ना पहले इसके लिए सरकार द्वारा जमीनें तलाश की जा रही है। इसको डेवलप करके वहां पर पशुपालन एवं डेयरी पालन किया जाएगा। सड़कों पर गए एवं मवेशियों को छोड़े जाने के सवाल पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है। गायों एवं मवेशियों का उपयोग न होने पर किसानों द्वारा इन्हे छोड़ दिया जाता है। जिससे आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, जिसमें हम गायों एवं भैंसौ के मूत्र एवं गोबर को भी उपयोग में ला सके। जब किसानों को इनसे भी मुनाफा होने लगेगा। जिसके बाद वे खुद ही अपने जानवरों को छोड़ना बंद कर देंगे।

THE NI 51

33

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close