मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर सीईओ सहित अन्य के खिलाफ E O W ने किया मामला दर्ज ..
जबलपुर जिले की पनागर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिलगवा मे ईओडब्ल्यू ने सीईओ महबूब खान, उपयंत्री पंकज मुड़िया, सरपंच कृष्णा यादव , सचिव कल्लू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत तिलगंवा पनागर मै मनरेगा के काम मै भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी । जांच में पाया गया कि इस ग्राम पंचायत मै मनरेगा कार्यो मै 1,99,500 रुपये की धोखाधड़ी कर शासन को क्षति पहुंचायी गई है । EOW एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मामले की जांच उपरांत महबूब खान सीईओ. पंकज मुड़ीया उप यंत्री. कृष्णा यादव सरपंच. कल्लू राय सचिव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/15 धारा 420,467,468,471, आईपीसी. और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अपराध कायम किया गया । तथा विवेचना उपरांत पंकज मुड़ीया और दो सप्लायर्स विजय यादव, महेंद्र श्रीवास के विरुद्ध चालान विशेष न्यायालय जबलपुर की अदालत मै पेश किया गया है.। शेष आरोपियों के विरुद्ध भी अनुमति प्राप्त कर शीघ्र चालान न्यायालाय पेश किया जायेगा ।