टॉप न्यूज़

औरंगजेब पर सुलग रहे महाराष्‍ट्र के नागपुर में भडकी हिंसा

News Investigation " Real Truth Finder "

@vilok pathak

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन 

औरंगजेब पर सुलग रहे महाराष्‍ट्र के नागपुर में सोमवार को भारी बवाल हो गया, औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार (17 मार्च) की शाम हिंसा भड़क गई पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसूगैस का इस्तेमाल किया जिसमें 11 लोग घायल हुए पत्थरबाजी और आगजनी हुई. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन माहौल कभी भी तनावपूर्ण हो सकता है. बताया जा रहा ही कि सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन क‍िया था, उसके बाद शांति थी. लेकिन शाम हुयी लोग सब एक जगह इकट्ठा हुए और फ‍िर बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 7.00 बजे विशेष समुदाय से कुछ लोग शिवाजी चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. ये लोग विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन का विरोध कर रहे थे.उपद्रव‍ियों ने कई गाड़‍ियों को आग के हवाले क‍र द‍िया.एक दूसरे पर पत्‍थरबाजी होने लगी. झड़प वाली जगह पर भारी संख्‍या में पुल‍िसबल तैनात है.
रुक-रुक कर अभी भी पत्‍थरबाजी हो रही थी. झड़प में 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह हिंसा किसी साजिश के तहत की गई है? क्योंकि लोगों द्वारा पहले से पत्थर तैयार रखना और गाड़ियां जलाना किसी प्लान के तहत किया गया लगता है. इतनी बड़ी तादाद में पत्थर देख पुल‍िस हैरान है. आखिर कहाँ से इतने पत्थर आये. घरों की छतों से भी पत्‍थर फेंके जाने की बात सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, औरंगजेब का पुतला फूंकने पर कुछ लोग भड़क उठे. इसके बाद ह‍िंसा भड़की. इसके लेकर अफवाह भी फैली. इसी बीच कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी क‍ि अरबी में‍ लिखे कुछ शब्‍द को जला द‍िया गया है. इसके बाद बवाल और बढ़ गया. इस अफवाह के फैलते ही हजारों लोग आ गए और जमकर बवाल क‍िया.पुल‍िस ने हालात संभालने के ल‍िए लाठीचार्ज क‍िया. आंसूगैस के गोले छोड़े. करीब एक घंटे तक उपद्रव‍ियों ने बवाल मचाए रखा. कई घरों में तोड़फोड़ की गई. दुकानों में लूटपाट की गई. उपद्रव‍ियों के हमले में कई पुल‍िसकर्मी और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी घायल हो गए. पुल‍िस उपद्रव‍ियों को हटाने की कोश‍िश कर रही थी. लेकिन उपद्रव‍ी थमने का नाम नहीं ले रहे थे. उपद्रव‍ियों ने कई वाहनों को आग लगा दी है. सड़क के किनारे खड़ी बड़ी संख्या में कारों में तोड़फोड़ की गई. भीड़ ने सामने आने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थिति तनावपूर्ण एवं नियंत्रण में है. पुल‍िस ने कई उपद्रव‍ियों की पहचान कर ली है.फिलहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 (जो आईपीसी की धारा-144 हुआ करती थी) लागू कर दी गई है.

NEWS INVESTIGATION

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close