पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 3 वार्डो के नागरिकों को एक साथ 3 सड़कों की विधायक लखन घनघोरिया – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ – ने दी बड़ी सौगात
◆ विलोक पाठक
जबलपुर। नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के प्रयासों से 43 लाख 64 हजार रूपये के विकास कार्य का शुभारंभ तीन वार्डो में किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने क्षेत्रीय नागरिकों को एक साथ आज तीन वार्डो में 3 नई सड़कों की सौगात दी। निर्माण कार्य का शुभारंभ महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया, निगमाध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद अविनाश चमकेल, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश कुमार, एवं श्रीमती वर्षा मुकेश बिरहा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भूमिपूजन कर किया।
भूमिपूजन के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं विधायक लखन घनघोरिया ने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सम्माननीय नागरिकों की मॉंग पर आज सड़क सीमेंटीकरण एवं डामलीकरण के निर्माण कार्य को भूमिपूजन के उपरांत प्रारंभ कराया गया है। विधायक श्री घनघोरिया ने बताया कि संभाग क्रमांक 9 लालमाटी के अंतर्गत आचार्य विनोवा भावे वार्ड में जाट समाज मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग का सीमेंटीकरण कार्य 17 लाख 95 हजार, झामनदास चौक से कुम्हार मोहल्ला होते हुए शीतलामाई तक सड़क का डामलीकरण कार्य 13 लाख 71 हजार एवं सिद्धबाबा वार्ड में गोपाल होटल चौक से सिद्धबाबा मैदान तक सड़क का डामलीकरण कार्य 11 लाख 98 हजार रूपये से बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उच्चगुणवत्ता के साथ सड़क सीमेंटीकरण एवं डामलीकरण के निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर नागरिकों को उपयोग के लिए समर्पित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से तीनों वार्डो के नागरिकों के साथ-साथ आस-पास के वार्डो में रहने वाले नागरिकों को भी इस सुगम मार्ग का लाभ मिलेगा।