मैहर रोड पर देर रात मौत का हाहाकार..खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार यात्री बस, 10 मृत कई गंभीर
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"

न्यूज़इन्वेस्टीगेशन
मैहर / रीवा से नागपुर जा रही यात्री बस खड़े हाइवा से टकरा गई जिसमें 10 लोगो की मौत हो गई वहीं कई लोग बुरी तरह फंसे हुए थे जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गई । वहीं लोग अपने रिश्तेदारों की खबर लेने में लग हुए थे । तेज रफ्तार बस आभा ट्रेवल्स की थी जो खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमे करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। यह सड़क हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है दुघर्टनाग्रस्त बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। जो हाइवा से टकराई।
जानकारी के अनुसार बस के अंदर शव फंसे हुए थे,पुलिस ने इन्हें निकालने की मशक्कत कर शव को बाहर निकलवाया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। सूत्रों के अनुसार कई यात्री बस में फंसे हुए थे। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा गया। एसपी मैहर भी मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
1176 51