करेली पुलिस ने कसा शिकंजा…मादक पदार्थ, हथियार सहित वाहन बरामद
करेली पुलिस को बडी सफलता मिली है । पुलिस नेे
अलग अलग मामलो मे 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस और 06 नग चोरी की मोटरसायकल बरामद की हैं । उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी की बढती घटनाओ पर अंकुश एवं अवैध मादक पदार्थो के व्यापार मे संलिप्त अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल श्रीवास्तव महोदय द्वारा लगातार दिशानिर्देश दिये जाकर अपराधो पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जा रहे है ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 17.01.2022 को थाना करेली पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रतलाम तरफ से स्मैक लेकर आया है और किसी ग्राहक को बेंचने की फिराक मे है, सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन मे थाना स्तर पर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सियाराम सिंह परिहार, सउनि लालमोहन दिवान, सउनि नरेश आरसे, आरक्षक अनुराग कौरव, रामराव पवार, विजय वासुकी, शोभित मिश्रा , सुदीप बागरी, संजय ठाकुर की टीम गठित की जाकर दबिश देने पर आरोपी रंजीत उर्फ रामनारायण पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना करेली को 30 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 03 लाख रूपये सहित अवैध मादक पदार्थ के परिवहन मे प्रयूक्त मो. सा. भी जप्त की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
दिनांक 19.01.2022 को प्रातः समय अवैध कट्टा लेकर घुम रहे व्यक्ति के बारे मे जानकारी मिलने पर उपरोक्त टीम द्वारा ही वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे दबिश दी जाने पर आरोपी विनोद पिता रामावतार पाठक उम्र 30 साल निवासी मनकापुर थाना सुरखी जिला सागर का लिंगा तिराहा पर मिला जो अपने पास एक देशी कट्टा एवं दो नग जिंदा कारतूस रखे था, आरोपी से कट्टा एवं कारतूस जप्त कर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि यह वाहन चोर है जो चोरी के वाहन को अपने एक साथी के साथ बेंचने की फिराक मे आया है, पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसके दूसरे साथी रामलखन पिता राजधर यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोनिया थाना गौरझामर जिला सागर को कोदसा तिराहा पर एक चोरी की मो. सा. सहित पकडा । दोनो आरोपियो से वही पर पूछताछ करने पर इनके द्वारा कई वाहनो की चोरी का खुलासा किया है और इनके कब्जे से कुल 06 चोरी की मो. सा. जप्त की गयी है । बरामद गाडियो मे से 04 मो. सा. जिला सागर की है और दो मो. सा. के इंजिन नम्बर एवं चेचिस नम्बरो को चोरो द्वारा खुर्द बुर्द कर दिया गया है । वाहनो के मालिको का पता लगाने का प्रयास जारी है । आरोपियो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट एवं वाहन चोरी के प्रकरण कायम किया गया है ।
बरामद गाडियो की जानकारी निम्न हैः-
1. लाल रंग की DISCOVER रजि न. MP15ML3284
2. काले रंग की PASSON PRO रजि. न. MP15MK3988
3. लाल रंग की हीरो होंडा SPLENDER रजि न. MP40B3283
4. लाल रंग की हीरो होंडा CD DELUXE रजि न MP15P9163
5. काले रंग की CD DAWN 110 सीसी इंजिन नम्बर एवं चेचिस नम्बर नही है।
6. हीरो होंडा CD DELUXE जिसपर MP15K8959 फर्जी न. लिखा है ।
थाना करेली पुलिस द्वारा उक्त मामलो मे प्राप्त हुई सफलता पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारी / कर्मचारियो के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है । सफलता में सहायक उपनिरीक्षक लालमोहन दीवान, आरक्षक अनुराग कुलदीप रामराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही..