टॉप न्यूज़

भगवान राम पर टिप्पणी – संत समाज हुआ उद्धेलित

News Investigation "The Real Truth Finder"

✒️ विलोक पाठक

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर/ “जॉय स्कूल विजय नगर के संचालक अखिलेश मैंबन” के द्वारा आराध्य भगवान श्रीराम को लेकर समस्त हिन्दू समाज के विरूद्ध अपमान एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर शहर के साधु-संत उद्धेलित हो गए हैं। उन्होंने कलेक्टर को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया कि प्रभु श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अखिलेश मैंबन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट विजय नगर थाना, जबलपुर में दर्ज की गई, लेकिन अभी तक गिरफ्‌तारी नहीं की गई। प्रभु श्रीराम के खिलाफ में इस प्रकार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति को जिसका आपराधिक रिकार्ड भी है, तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

वहीँ, बताया गया कि अखिलेश मैंबन का जो घर बना हुआ है, वह भी अवैध रूप से बनाया गया है तथा कुछ अन्य बिंदुवार जांच होने की अवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि य एजुकेशन सोसायटी को राईट टाउन में नगर निगम के द्वारा शिक्षा के लिए रियाती दरों पर जमीन उपलब्ध कराई थी, उसे अखिलेश मैंबन ने डॉ. राजीव जैन को ऊंची कीमत पर बेचा, जिसका अधिकार उसके पास नहीं था, इसकी लौज तत्काल निरस्त की जाना चाहिए। इसके अलावा विजय नगर में जॉय सेकेण्डरी स्कूल को जो जमीन जे.डी.ए. से रियायत दर पर मिली है, वह सामान्य वर्ग की श्रेणी में थीं, इसमें कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से यह अल्पसंख्यक संस्था के रूप में परिवर्तित करवा ली। यह जमीन प्रायमरी स्कूल के लिए आरक्षित थी. परंतु इसमें सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चला रहे है, जिसमें स्कूल के ऊपर यह अपना निवास बनाकर भी रहते हैं। जबकि इन्होनें जे.डी.ए. में शपथ-पत्र भी दिया है, कि बिना किसी जातिभेद के यह संस्था को चलायेंगें, परंतु इसका खुला उल्लंघन किया है। इनके द्वारा फोरमेन समिति रजिस्टर्ड में दूसरी ऑडिट रिपोर्ट तथा शिक्षा विभाग में दूसरी ऑडिट रिपोर्ट जमा की है. इससे इन्होनें वार्षिक पैसों से ऑडी मर्सिडीज, रेंज रोवर गाड़ियाँ खरीदी है। इनके पास इतनी सम्पत्ति कहाँ से आई, किस माध्यम से आई, इनकी सभी जांच सी.बी.आई एवं आयकर विभाग के माध्यम से की जाना चाहिए. जिससे यह पता चल सकेगा, कि इनके द्वारा इतनी बड़ी संपत्ति कैसे किस प्रकार से अर्जित की गई।

इस पर भी बड़ी से बड़ी कारवाई की जाए। इसके ऊपर रासुका की कार्यवाही की जाए एवं इसके साथ में डेविड जॉर्ज, अरविंद एंड्रयू, क्रिस्टोफर एंथोनी, इसाक चौरे (बॉबी), एवं अन्य लोगों ने प्रभु रामजी के खिलाफ में की गई टिप्पणी को शेयर किया है, उन सभी की जांच पड़ताल करके उन सभी के ऊपर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कर गिरफ्‌तारी की जाये।अन्यथा समस्त संत समाज एवं सकल हिन्दू समाज तथा विश्व हिन्दू परिषद् भविष्य में उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस ज्ञापन में मुख्य रूप से जगतगुरु डॉ. नरसिंह दास देवाचार्य महराज, जगतगुरु राजा रमाचार्य ,महंत कालिंनंद महाराज, महंत प्रकाशानन्द महात्यागी महाराज, अनूप नाथ महाराज, जुगल कृष्ण महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत अध्यक्ष सुनील भागचंदानी प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा समेत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत एवं जिला के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

@vilok pathak

1   51  33

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close