मप्र में शिवराज सरकार की माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाही…
कबाड़ियों एवं माफियाओं द्वारा लगभग 30 करोड़ रूपये की 37 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्की दुकान एंव गोदाम तथा बाउड्री वाॅल के निर्माण को किया गया जमींदोज
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
भोपाल/ जबलपुर/ म0प्र0 शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना अधारताल अंतर्गत, खजरी खिरिया बायपास के पास लगभग 30 करोड़ की शासकीय भूमि 37 हजार वर्गफुट पर अवैध कब्जा कर पक्की दुकान एवं गोदाम तथा बाउड्री वाॅल का निर्माण तथा नीव की प्लिंथ भरवाई गयी, गेट का निर्माण कराया गया था को जमीदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।
◆ इन जगहों पर हुई कार्यवाही
◆- नजर अली द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 9 हजार वर्गफुट में 14 पक्की दुकानों का निर्माण,
◆-रमजान मार्बल द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 3500 बर्गफुट में 26 दुकानेां का निर्माण,
◆-नसीम कबाड़ी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 2000 वर्गफुट में पक्की दुकान एवं गोदाम का निर्माण,
◆-दीपक यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 14 हजार 800 वर्ग फुट में नीव की प्लिंथ भरवाई गयी,
◆-हाजी अली द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 5200 वर्ग फुट में बाउंड्री वाल का निर्माण
◆-रियाज खान द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1 हजार वर्ग फुट में बाउंड्री वाल का निर्माण,
◆-शानू रूईवाला के द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि पर 500 वर्गफुट में गोदाम का निर्माण,
◆-कदीर सोनी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि पर 1 हजार वर्गफुट मे अमन नगर कालोनी के गेट के निर्माण को तोडा गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अगम जैन, एस डी एम श्री नमः शिवाय अजरिया, एस डी एम श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल श्री अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी मोहम्मद इसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री मधुकर चैकीकर, तहसीलदार श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी, थाना प्रभारी अधारताल, माढोताल, पनागर, कोतवाली, घमापुर, खम्हरिया, गोराबाजार, बरेला , टू.आई.सी गोहलपुर, थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।