वेयरहाउस में भीषण आग लगी….फायरब्रिगेड के दस्तों ने मिलकर काबू पाया..

जबलपुर पाटन रोड करमेता स्थित जैन वेयरहाउस में भीषण आग लग गयी । आग इतनी भीषण थी कि क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । मौके पर मौजूद गार्ड ने मामले की जानकारी नगरनिगम फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के करीब 17 दमकल वाहनों ने आग से जूझना प्रारंभ किया एवम 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका । आग से वेयर हाउस में रखी लाखों की खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गयी। मौके पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त वेयरहाउस जो की पराग जैन का है, को पुणे की कोई इलास्टिक रन कंपनी ने किराए पर लिया था। उक्त वेयरहाउस में कंपनी की किराना सामग्री, रखी हुई थी।
आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई इसका मुख्य कारण था, वेयरहाउस के आसपास कई ज्वलनशील सामग्री जिनमें प्लास्टिक शामिल है,की अनेक दुकानें है। हालांकि फायरब्रिगेड के जांबाज जवानों ने आग से जूझते हुए समय रहते उस पर नियंत्रण पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया । कंपनी में पदस्थ गार्ड के माध्यम से माढ़ोताल पुलिस ने हादसे की जानकारी पुणे स्थित कंपनी के मुख्यालय में दे दी है ।