बदमाशों द्वारा युवक पर लाठी डंडों से हमले का आरोप पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर, तिलवारा थाना क्षेत्र के सिवनीटोला गांव में एक परिवार पर करीब दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला करने का आरोप है पीड़ित परिजनों के अनुसार हमलावर लाठी-डंडों और पाइपों से लैस होकर घर में घुसे और परिवार को बेरहमी से पीटा। इस हमले में परिवार के छोटे बेटे देव बंशकार को गंभीर चोटें आईं, जबकि बड़ा बेटा दीपक छत की खपरैल निकालकर जान बचाने में कामयाब रहा। हालांकि,हमले के बाद से दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है। घायल देव को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार की मुखिया ने बताया कि बदमाशों ने न केवल उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया,बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों के डर से परिवार दहशत में है। तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है एवं विवेचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। विगत 31 दिसंबर को पीड़ित पक्ष द्वारा झगड़ा होना बताया जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। इस घटना में एक तथ्य यह भी है कि पीड़ित परिवार के एक युवक पर पूर्व में किसी मामले को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध है पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।