MP में भू माफिया पर चला बुलडोजर….. कबाड़ी अमजद अली एवं नजर अली से तीन करोड़ रुपए की भूमि कराई मुक्त
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में रद्दी चौकी स्थित जेडीए की लगभग 6300 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया नजर अली कबाड़ी एवं उसके भाई अमजद अली कबाड़ी द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की लागत से बनाये गये कबाड़ के गोदाम तथा लगभग 1200 वर्गफुट में निर्मित दुमंजिला मकान को जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार राजेश सिंह, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट थाने के बल के साथ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।