टॉप न्यूज़

एडिशनल एसपी के बंगले के सामने युवक-युवती पर हमला करने वालों का 10 दिन में पता नहीं कर पाई केंट पुलिस

महिला सम्बन्धी अपराध एवं उनकी सुरक्षा के दावे कितने सही

✒️ विलोक पाठक

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर /  बीते 24 नवंबर को सदर स्थित एडिशनल एसपी के बंगले के सामने युवक और युवती पर हमला कर घायल करने वाले आरोपियों को कैंट पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई। सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है की महिला संबंधी अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने सख्त आदेश जारी किये हैं उसके बाद भी केंट थाने ने कप्तान के इन आदेशों को दरकिनार कर रखा है। इससे बड़ी आश्चर्य की बात और क्या होगी कि इस घटना के बारे में केंट सीएसपी को भी जानकारी नहीं है वहीं थाना प्रभारी से संपर्क करने पर पता चला कि उन्होंने अभी थाने में आमद दी है। लिहाजा विवेचना अधिकारी सीपी तिवारी से जब बात की गई तो उनका सीधा जवाब था कि मामला अज्ञात में कायम है अपराधी मिलेंगे तो उन पर कायमी कर दी जाएगी। जब युवती पर हमले को लेकर उनसे पूछा गया तो उनका सीधा कहना था की युवती पर कोई हमला नहीं हुआ। परंतु जब युवती के सिर में टाँके लगने वाली बात बताई गई तो उनका कहना था कि हमला दो लोगों ने किया है परंतु पुलिस के पास कोई फुटेज नहीं है। घटना के 9 दिन बाद भी युवक युवती पर हुए इस हमले के बाद भी हमलावर चिन्हित न होने पर कैंट पुलिस की लापरवाही स्पष्ट समझ में आ रही है। महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित करवाई का दावा करने की बात की जाए तो उस युवती का क्या जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने हमला कर घायल किया है। उसके सर में चोट के साथ टांके लगे हैं डॉक्टरी रिपोर्ट भी है। इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को ढूंढने की जहमत नहीं समझी। उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने खड़े युवक अभिषेक प्रजापति एवं युवती पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था जिससे युवक एवं युवती के सिर में चोट आई थी। 9 दिन से घायल अवस्था में युवक युवती अपने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं परंतु कैंट थाने में कोई सुनने वाला नहीं है। इस बाबत जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है। वही सीएसपी से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस बाबत थाना प्रभारी से जानकारी ले रहे हैं यह प्रकरण उनकी जानकारी में भी नहीं है। बहरहाल जो भी हो परंतु शहर में नए कप्तान के आने के बाद से अपराधों पर लगाम लगाने की जो कोशिश हो रही है उस पर इस तरह की लापरवाहीयां कहीं पानी न फेर दे।

VILOK PATHAK 1

NEWS INVESTIGATION

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close