महिला द्वारा सरेआम हुई मारपीट के बाद लामबद्ध हुए डिलेवरी बॉय ने सौंपा ज्ञापन
मानव अधिकार आयोग से भी लगाई जायेगी गुहार
जबलपुर डिलेवरी बॉय संघ के संरक्षक सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विगत दिवस एक महिला के द्वारा एक निजी कम्पनी में कार्यरत डिलेवरी बॉय के साथ अनावश्यक मारपीट की गई। उस महिला के द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके चलते डिलेवरी बॉय की मोटर साइकिल से उसकी भिड़ंत हुई जिसकी गवाही वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने भी दी। आरोपी महिला पर परिवहन नियम उल्लंघन की कार्यवाही करने हेतु आर.टी.ओ. जबलपुर संतोष पाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ साथ एफ.आई.आर. की छायाप्रति भी सौंपी गई एवं आर.टी.ओ. के समक्ष उन प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त घटना की जानकारी भी आर.टी.ओ. को दी। साथ ही साथ लिखित में आवेदन भी दिया।
जानकारी के अनुसार जिन प्रत्यक्ष दर्शियों ने आवेदन दिया है यह वह है जिनका नाम बतौर गवाह एफ.आई.आर. में भी दर्ज है। डिलेवरी बॉय के सम्मान की इस लड़ाई में हमारा संघ हर स्तर से इस लड़ाई को लड़ने खड़ा है अगले चरण में इस समूचे मामले के साक्ष्य एवं वीडियो फुटेज लेकर हम मानव अधिकार आयोग से मिलेंगे। आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में संदीप जैन, देवकी पटेल, सुमित चौहान, इमरान हुसैन, महेन्द्र कुमार सिंह, शिव कुमार साहू, प्रवीण पैगवार, सुमित सोनी, दीपक सिंह चंदेल, नीरज पटेल, अशोक रोहरा, रिन्कू बदलानी आदि उपस्थित थे।