हॉस्पिटल में महिला सुरक्षा को धता बता ड्यूटी के दौरान की छेड़छाड़
News Investigation "The Real Truth Finder"
न्यूज़ इंवेस्टिगेशन
कटनी/ कलकत्ता के मेडिकल की वारदात के बाद देशभर के कई अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और वहां आने जाने वाले असमाजिक तत्वों का डर किस तरह से महिला स्वास्थ्य कर्मियों में बना हुआ है जिसका ताजा मामला कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में हुआ है, जिसमे ड्यूटी कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ खुद को एक अखबार का जिला ब्यूरो बताने वाले अनिल दीवान ने पीछा कर छेड़छाड़ करते हुए , गालीगलौज कर धमकाया और जब पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए वापस अस्पताल परिसर में जाकर अपनी टेबल में बैठी तो आरोपित अनिल दीवान ने जबरन महिला की फ़ोटो लेने लगा । इस घटना के बाद महिला डरी सहमी हुई है। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के स्लीमनाबाद थाना पहुंच कर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया, वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक अनिल दिवान स्लीमनाबाद निवासी के खिलाफ बीएनएस की धारा 77.79,296, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
➡️दहशत में महिला स्वास्थ्यकर्मी
पीड़िता ने बताया कि बुधवार की शाम को 5 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति बुरी नजर से लगातार घूर कर देखे जा रहा था जिसके बारे में वार्ड ब्याय से पूछा तो उसका नाम अनिल दीवान बताया, जब ड्यूटी के बाद घर जाने लगी तो उसने पीछा करते हुए बोला दवाई नही देगी क्या, तो उससे पूछा ड्यूटी समय पर क्यों नही मांगे दवाई , पर्ची बनवाये हो क्या ? तो अनिल दिवान ने महिला से अभद्रता करते हुए गालीगलौज करने लगा, जिससे डरकर वापस चेम्बर में जाकर बैठ गयी जहां महिला का पीछा करते हुए अनिल ने जबरन फ़ोटो खींचनी शुरू कर दी मना करने पर न्यूज बनाने की धमकी देकर उल्टे ही धमकाने लगा , जिसके बाद किसी तरह महिला बचते बचाते घर पहुंची और पति को घटनाक्रम बताकर आज स्लीमनाबाद थाना में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अब इन स्थितियों में महिलाओं का घरों के बाहर निकलकर ड्यूटी करना खतरनाक हो रहा जिससे महिलाओं में डर की स्थिति बनी हुई है।
1176