हिमाचल के बाद अब जबलपुर में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया शंखनाद..प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
✍️ विलोक पाठक
न्यूज़🔍इंवेस्टिगेशन
जबलपुर/ हिमाचल में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जो अभियान चलाया अब उसी तर्ज़ पर जबलपुर में भी एक मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठन बिफर गए और पहुंच गए कारसेवा के रूप में अवैध निर्माण को ढहाने । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने रांझी इलाके में मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे गिराने की मांग प्रशासन से की है। मढ़ई क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को लेकर तनावपूर्ण होते हुए माहौल गर्मा गया। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां समुदाय विशेष के लोगों का गढ़ बनता जा रहा है। धीरे-धीरे वहां एक मस्जिद का निर्माण किया गया और उसमें अतिक्रमण करते हुए उसे और बड़ा बना दिया है। संगठनों का आरोप है कि मस्जिद के निर्माण के पीछे कोई वैध दस्तावेज नहीं है और प्रशासन ने अवैध रूप से वहां पानी और बिजली जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई हैं। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन लंबे समय से नाराज हैं, गुरुवार को उन्होंने “कार सेवा” करने का ऐलान करते हुए मस्जिद तोड़ने का प्रयास किया। दोनों पक्षों से मिली जानकारी के आधार पर यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। हालांकि हाईकोर्ट में लंबित मामले के बाद भी जो अतिक्रमण किया गया है उस पर ही यह विवाद है और उस अतिक्रमण को ही हटाने के लिए यह हंगामा खड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कई थानों के पुलिस बल की तैनाती की गई। मस्जिद के पास पहुंचने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया, जिससे प्रदर्शनकारियों की भीड़ वहां तक न पहुंच सके। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए कई दौर की बातचीत की, जिसमें एसडीएम आर एस मरावी ने आश्वासन दिया कि मस्जिद के निर्माण से जटे सभी दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। रांझी SDM के द्वारा मस्जिद को सील करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन हिंदूवादी संगठनों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को देखते हुए स्थिति की गम्भीरता को समझा जा सकता है। वहीं हिंदू परिषद के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द ही मस्जिद को अवैध घोषित कर उसे नहीं तोड़ा गया, तो संगठन अपने स्तर पर मस्जिद को गिराने की कार्रवाई करेगा। ठाकुर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास मस्जिद के अवैध निर्माण के पुख्ता सबूत हैं और वे इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और प्रशासन के सख्त रवैये के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।