सिहोरा जिला की मांग को लेकर जारी रहा धरना… विधायक सांसद सहित अन्य नेता आमंत्रित
सिहोरा:- सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर प्रत्येक रविवार को धरना प्रदर्शन के क्रम में लगातार नोवे रविवार भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति सिहोरा ने अपना संकल्प दोहराते हुए पुनः कहा कि जब तक सिहोरा को उसको हक जिला प्राप्त नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा।समिति ने आगामी 9 जनवरी को विशाल रैली निकाले जाने का ऐलान किया।
अगला रविवार होगा निर्णायक:- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के विकास दुबे,मानस तिवारी,सियोल जैन,अमित बक्शी ने बताया कि अगले रविवार 12 दिसंबर को सिहोरा जिले निर्माण के लिए जिम्मेदार सिहोरा विधायक, सांसद जबलपुर सहित समस्त भाजपा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें सभी मिलकर सिहोरा जिले को पाने के लक्ष्य की आगामी रणनीति बनाएँगे।समिति के सदस्यों ने इस बैठक को निर्णायक बैठक बताते हुए कहा कि इस बैठक में विधायक-सांसद के रुख के आधार पर आंदोलन की अगली रणनीति तय की जावेगी।
◆ भाजपा से जुड़े नेताओ को आमंत्रण:- समिति ने आगामी 12 दिसंबर को जिन जनप्रतिनिधियों को सिहोरा जिला विषय पर चिंतन हेतु आमंत्रित किया वे सभी भाजपा से ही जुड़े है।इस संबंध में प्रयास मिश्रा,सुखदेव कौरव ने बेबाकी से कहा कि वर्तमान में सत्ता भाजपा की है,जिला बनने या न बनने के जिम्मेदार वही है,इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को ही आग्रह किया जा रहा है वे मुख्यमंत्री को अपने स्तर से सिहोरा को जिला बनाने का सार्वजनिक प्रस्ताव भेजें।
◆ रैपर गायक ने बांधा समा:- फ्री रैपर गायक अमित पटेल ने धरना स्थल पर अपनी फ्री स्टाइल में गाकर समा बांधा।जिले के विषय मे जब वे गा रहे थे तो लोगों का हुजूम उन्हें सुनने खड़ा रहा।अनेक लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जारी किया।
धरने में मानस तिवार,अनिल जैन,प्रकाश मिश्रा,सेंकी जैन,रामजी शुक्ला,नागेंद्र कुररिया,सूरज पाठक,राजेश कुररिया,अमित बक्शी,कृष्ण कुमार कुररिया,प्रयास मिश्रा,सुशील जैन,सुखदेव कौरव,पन्नालाल,सुधीर अवस्थी,रामलाल साहू,आशीष रे,प्रकाश दुबे,संजय ठाकुर,रमेश तिवारी,किशोर खरे,शैलेन्द्र विश्वकर्मा,राहुल झारिया,नत्थूलाल पटेल,रामकुमार सेन,रामकिशोर सोनी,अवधेश यादव सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे