“फंस गए गुरु” : नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सश्रम कारावास, रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज के एक पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है | उल्लेखनीय है कि , यह रोड रेज का मामला साल 1988 का है. इस मामले में पहले नवजोत सिंह सिद्धू को कोर्ट से राहत मिल गई थी. लेकिन रोड रेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी. आज उस पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सिद्धू को कोर्ट ने एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इस फैसले के बाद अब सिद्धू को पंजाब पुलिस कस्टडी में लेगी | सिद्धू के खिलाफ पीड़ित के परिवार की ओर से दायर तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. यह फैसला जस्टिस एएम खानविलकर और संजय किशन कौल की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट से 1 साल की सजा के फैसले के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘कानून के समक्ष आत्मसमर्पण करूंगा.’