पूर्व सांसद से 24000 मतदाताओं को न्याय दिलाने हेतु हस्तक्षेप करने की मांग…
शिवसेना ने दिया ज्ञापन
जबलपुर / शिवसेना छावनी के सत्संग एवं अखिल भारतीय छावनी उत्थान एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जबलपुर की पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बनर्जी जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की कीजिए कैंट के 24000 मतदाताओं को न्याय दिलाने आगे आए उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में कैंट के किसानों के लिए यथा योग्य सहयोग प्रदान किया एवं भविष्य में भी मुझसे जो हो सके सहयोग प्रदान करूंगी उसके लिए मैं धानमंत्री रक्षा मंत्री गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर अध्यादेश लाने की बात लिखूंगी साथ ही *उन्होंने कहा कि आप वर्तमान सांसद से मिले हैं कि नहीं* तब *शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी ने वर्तमान सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हमें ज्ञापन दिए हुए लगभग 10 माह (26/01/2020) हो गए परंतु उन्होंने आज तक हमारी सुध नहीं ली और हम 24000 मतदाताओं के वोट तो ले लिए परंतु उन्हें न्याय दिलाने अपनी गंभीरता एवं जिम्मेदारी नहीं दिखाई जिससे केंट के लोगों में भारी आक्रोश है* ज्ञापन देते समय पं कन्हैया तिवारी, रवि बैन, शैलेंद्र बारी,घनश्याम पासी,नरेश कुशवाहा,हिमांशु त्रिपाठी,प्रशांत चौरसिया प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित थे, *पूर्व सांसद महोदया ने हमें आश्वासन दिया कि वे जो उनसे बन पड़ेगा हमारे लिए अवश्य करेंगी सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया इस पूरी चर्चा के दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र आशीष बनर्जी भी उपस्थित थे*।