टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश
नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए घाटों पर लगाया प्रतिबंध
◆ N I
डिंडोरी मंडला सहित कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से बरगी डैम में जल स्तर की वृद्धि को देखते हुए खेतों से पानी छोड़ा जा रहा है ,जिससे नर्मदा में जलस्तर बढ़ गया है जल स्तर बढ़ने से सभी सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर आवाजाही रोकने एवं नौका संचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है ,एवं सतत निगरानी की जा रही है । जिन घाटों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें भटौली से लेकर जिलहरी घाट सिद्ध घाट ग्वारीघाट दरोगा घाट तिलवारा घाट भेड़ाघाट शामिल है । लोगों को सतर्क करने के लिए प्रशासन की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है । एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला जिसमें थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान सहित अन्य लोग शामिल है लगातार गश्त पर हैं….