तमिलनाडू से हुआ गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने वाला लुटेरा… 3 लूटों का खुलासा
जबलपुर पुलिस ने वृद्ध महिलाओं के गले से चैन छीनने वाले लुटेरे को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया| घटना के संबंध में जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों वृद्ध महिलाओं के गले से चैन छीनने की वारदातें हुई थी |जिसकी जांच हेतु टीम गठित की गई थी | टीम ने विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे हुए कैमरा को जांच में लिया एवं 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया | इस दौरान इटारसी भोपाल के भी कैमरे चेक किए गए | टीम ने आरोपियों की पहचान समीर ईरानी निवासी अंबावली मुंबई, अली हसन निवासी मुंबई तथा हसन निवासी भोपाल के रूप में की | जिसकी विधिवत गिरफ्तारी हेतु रवानगी की गई | परंतु मुंबई पहुंचकर ज्ञात हुआ कि समीर ईरानी पिता शब्बीर ईरानी तमिलनाडु में है जिसकी सूचना तत्काल तमिलनाडु पुलिस को दी गई | सूचना पर तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया | जिसे गिरफ्तार कर सेलम तमिलनाडु की जेल भेजा गया |यह जानकारी लगते ही एक टीम तमिलनाडु भेजी गई| आरोपी को जिससे वहां से नियमानुसार लाया गया एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां पर पुलिस ने 2 दिन की डिमांड ली है | प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने मदन महल एवं गढ़ा थाना क्षेत्र की घटनाएं करना स्वीकार किया है इन घटनाओं के संदर्भ में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 6 सितंबर को सिविल लाइन कॉलोनी निवासी सुशीला देवी के गले से बाइक में आए दो लड़कों ने सोने की चेन छीन ली थी जिस पर अपराध कायम किया गया था वहीं दूसरी घटना गढ़ा थाना अंतर्गत क बस कॉलोनी की श्रीमती पुष्पा खरे के गले से चैन चीन की की गई थी जिस पर भी अपराध कायम था इसी के साथ उसी दिन श्रीमती कंचन सिंह जो की मदन महल थाना क्षेत्र की निवासी हैं ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी की बाइक सवार ने उनके गले से भी चेन छीन ली है | एक ही दिन में तीन घटनाएं होने से पुलिस के लिए चुनौती सामने आ गई थी जिस पर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला सीएसपी ओएमटी पंकज मिश्रा सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार आदि की टीम ने कामयाबी हासिल की |