आधी रात कांग्रेस नेता के घर पर रेड, जुए के अड्डे से कई लाख रुपयों के साथ हथियार बरामद…
नोट गिनने मशीन बुलाना पड़ी..जुआरियों को बसों में ले जाया गया...
पुलिस की कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद भी जुआरी भाग नहीं पाए। अलग-अलग गलियों में एक-एक कर पुलिस ने चारों तरफ से मोर्चाबंदी कर ली थी।
जुआरियों को ले जाने के लिए बस बुलवाई गयीं तथा उन्हें रस्सी के घेरे में कर फिर बस में बिठाकर सभी को हनुमानताल थाने ले जाया गया। वहां थाने का गेट बंद कर पहरा लगा दिया गया है।
◆ क्या रसूख के आगे गिरवी रहा कर्तव्य
बताया जा रहा है कि कई सालों से कांग्रेस नेता के यहाँ जुए की महफिल जम रही थी लेकिन अभी तक इसे पुलिस ने पकड़ने की जहमत नही उठाई वही आज सेकड़ो पुलिस बल के साथ सिटी उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित हनुमानताल, ओमती, घमापुर, कोतवाली, पनागर, गोहलपुर, लार्डगंज, सिविल लाईन, क्राइम ब्रांच सहित सेकड़ो पुलिस बल ने छापा मारा है। वही पूरे मामले में जुए फड़ के संचालक कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर को भी गिरफ्तार किया है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस भी सवालों के घेरे में आ रही हैं…. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के घर विगत कई सालों से जुए की महफिल सज रही थी लेकिन आज तक उसे पकड़ने में किसी ने जहमत नहीं उठाई आखिर क्या वजह थी जो रसूखदार के आगे पुलिस हमेशा शिथिल हो जाती है
◆ गोपनीय रखी गई पूरी कार्रवाई-
रेड की ये कार्यवाही पूर्णतः गोपनीय रखी गई। एएसपी अमित कुमार सीएसपी मामले को लीड कर रहे थे। इसकी सूचना भी खास लोगों को दी गई थी। स्थानीय थाने और सीएसपी को कार्रवाई के बाद खबर दी गई।
बहरहाल जो भी हो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जनता के बीच इस कार्यवाही को लेकर संतोष देखा जा रहा है…. पुलिस इसी तरह यदि सामाजिक बुराईयों के अड्डे तबाह करती रही तो शायद कई घर भी तबाह होने से बच जाएंगे ।