Jabalpurअपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

आधी रात कांग्रेस नेता के घर पर रेड, जुए के अड्डे से कई लाख रुपयों के साथ हथियार बरामद…

नोट गिनने मशीन बुलाना पड़ी..जुआरियों को बसों में ले जाया गया...

कांग्रेस नेता गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरों से होती थी निगरानी
जबलपुर
हनुमानताल भानतलैया निवासी कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर देर रात 12 बजे के लगभग 200 पुलिस जवानों और अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद भी जुआरी भाग नहीं पाए।
अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही
पुलिस मौके से जब्त नोटों की गड्डियों को पेटी में रखवा कर ले गई। नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलवाई गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जबलपुर के इतिहास में इससे बड़ा जुआ रेड नहीं हुआ था।

 पुलिस की कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद भी जुआरी भाग नहीं पाए। अलग-अलग गलियों में एक-एक कर पुलिस ने चारों तरफ से मोर्चाबंदी कर ली थी।

बस बुलाना पड़ी

जुआरियों को ले जाने के लिए बस बुलवाई गयीं तथा उन्हें रस्सी के घेरे में कर फिर बस में बिठाकर सभी को हनुमानताल थाने ले जाया गया। वहां थाने का गेट बंद कर पहरा लगा दिया गया है।

◆ क्या रसूख के आगे गिरवी रहा कर्तव्य

बताया जा रहा है कि कई सालों से कांग्रेस नेता के यहाँ जुए की महफिल जम रही थी लेकिन अभी तक इसे पुलिस ने पकड़ने की जहमत नही उठाई वही आज सेकड़ो पुलिस बल के साथ सिटी उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित हनुमानताल, ओमती, घमापुर, कोतवाली, पनागर, गोहलपुर, लार्डगंज, सिविल लाईन, क्राइम ब्रांच सहित सेकड़ो पुलिस बल ने छापा मारा है। वही पूरे मामले में जुए फड़ के संचालक कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर को भी गिरफ्तार किया है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस भी सवालों के घेरे में आ रही हैं…. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के घर विगत कई सालों से जुए की महफिल सज रही थी लेकिन आज तक उसे पकड़ने में किसी ने जहमत नहीं उठाई आखिर क्या वजह थी जो रसूखदार के आगे पुलिस हमेशा शिथिल हो जाती है

गोपनीय रखी गई पूरी कार्रवाई-
रेड की ये कार्यवाही पूर्णतः गोपनीय रखी गई। एएसपी अमित कुमार सीएसपी मामले को लीड कर रहे थे। इसकी सूचना भी खास लोगों को दी गई थी। स्थानीय थाने और सीएसपी को कार्रवाई के बाद खबर दी गई।

बहरहाल जो भी हो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जनता के बीच इस कार्यवाही को लेकर संतोष देखा जा रहा है…. पुलिस इसी तरह यदि सामाजिक बुराईयों के अड्डे तबाह करती रही तो शायद कई घर भी तबाह होने से बच जाएंगे ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close