ग्वालियर क्राईम ब्रांच की IPL सटोरियों पर दबिश….
विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तारियां....
ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, को सूचनांए प्राप्त हो रही थीं कि आईपीएल क्रिकेट मैच प्रारम्भ होते ही ग्वालियर शहर में क्रिकेट पर सट्टे के लिए फड़ संचालित हो रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम को सक्रिय कर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टे के लिए संचालित हो रहे फड़ों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध ग्वालियर रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीमें गठित की गई। जिनके द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे सटोरियों को पकड़ा गया।
◆ इन क्षेत्रों में हुई कार्यवाही….
थाना सिरोल क्षेत्र- में हुई कार्यवाही में क्राईम ब्रांच व थान सिरोल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भगवान शांति अपार्टमेंट के दो फ्लेटों में दबिस देकर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा चलाते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। मौके से पुलिस टीम को 07 मोबाइल, 01 पावर बैंक, एक लेपटॉप मिला। पूछताछ में पकड़े गये सटोरिओं ने बताया कि वह मुम्बई-राजस्थान आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा चला रहे थे जो कि आज 03ः30 बजे से हो रहा था। सटोरियों द्वारा अपार्टमेंट के दो फ्लेटों में ऑनलाईन आईपीएल सट्टा चलाया जा रहा था। पकड़े गये दोनों सटोरियों ने बताया कि वह 99Hub.in लिंक तथा Rolex12.in के जरिए अपने खास ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए सटोरिओं ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में ग्राहकों को 99Hub.in तथा Rolex12.in लिंक दी जाती थी तथा आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले सट्टा खेलने वाले ग्राहक बुकिंग सेंटर से जुड़ते थे तथा जब तक आईपीएल का मैच चलता है, सभी ग्राहक मैच के दौरान ऑनलाइन ही विकेट, रन आदि पर सट्टा लगाते हैं। सटोरिया एवं ग्राहक हार-जीत के रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। थाना हजीरा क्षेत्र में क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करते हुए बिरला नगर से एक सटोरिए को आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा, पकड़े गये सटोरिए के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिला जिससे वह 15 लोगों को लाइन देकर गुजरात और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा था। थाना थाटीपुर क्षेत्र में क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यू सुरेश नगर से आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों को पकड़ा गया और मौके से दो लेपटॉप एवं दो मोबाइल तथा 18020/- रूपये नगद जप्त किये गये। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आईपीएल के ऑनलाइन सटोरियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है।
सराहनीय भूमिका:- ग्वालियर शहर में की गई उक्त कार्यवाहियों में इंचार्ज थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. आर.बी.एस. विमल, थाना प्रभारी सिरोल निरी. गजेन्द्र धाकड़़, क्राईम ब्रांच टीम-उनि नरेन्द्र सिसौदिया, सतीश यादव, सउनि राजकुमार राजावत, प्र.आर. चन्द्रवीर, घनश्याम जाट, जितेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक जितेन्द्र बरैया, राहुल यादव, देववृत, नवीन पाराशर, अरूण पवैया, गौरव आर्य, थाना थाटीपुर से- उनि संजेश भदौरिया, अंकिता भार्गव, सउनि जानकीलाल, आर. विनय, आकाश, लोकेन्द्र, यतेन्द्र, म.आर. बंधना तथा थाना सिरोल से आरक्षक धर्मेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/tWaEN?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv