टॉप न्यूज़

सोशल मीडिया में एक पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करायी एवं पुजारी के विरुद्ध शिकायत पर पास्को एक्ट की कारवाई की

जबलपुर पुलिस अधीक्षक  श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार सोशल मीडिया में पुजारी के साथ मारपीट करते हुए वायरल वीडियो के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो उक्त मारपीट का वायरल वीडियो गढा रेल्वे स्टेशन के पास का होना ज्ञात हुआ, थाना प्रभारी तिलवारा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम एवं थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी तथा चौकी प्रभारी धनंवतरीनगर श्री सत्यनारायण कुशवाहा को उक्त वायरल वीडियो के सम्बंध में पतासाजी करने हेतु बताया गया, पतासाजी पर उक्त वीडियो गढा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट होने की जानकारी लगने पर पुजारी के सम्बंध में पतासाजी कर पुजारी मनमोहन दुबे उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम नुनपुर चरगवा से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि जोधपुर पड़ाव में अंगद आश्रम मंदिर में इस वर्ष सावन महीने से पूजा कर रहा था एवं रामायण पढ़ता था रामायण बंद होने से काम नहीं होने से उसने पता लगाया तो पता चला कि रेल्वे स्टेशन गढ़ा के पास दुर्गा ंमंदिर में कोई पुजारी नहीं है तब वह मंदिर गया शाम केा शालिनी ंिसह विजयनगर की आयी जिनसे उसकी बात हुयी तथा सुंदरकाण्ड सुनाने को बोली तो उसने संुदरकांड सुनाया तब उन्हौंने उसे मंदिर की चाबी दे दी । दूसरे दिन वह मंदिर में अपना सामान लेकर आ गया नित नियम से पूजा करने लगा तथा नवरात्रि बाद दिनंाक 17-10-21 की शाम लगभग 5 बजे वह गढ़ा बजार से वापस आ रहा था, उसे शोभित एवं वृंदावन ढाबा में रहने वाला रामकुमार यादव मिले और मंदिर लेकर आ गये कहने लगे कि मंदिर में क्या सामान चोरी हो गया है हमे बताओ तो उसने कहा कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, थोडी देर में चंादनी यादव, शालिनी ंिसंह, एवं सुनील बर्मन भी आ गये, सभी लोग कहने लगे कि नवरात्रि मंे जो पूजा मेें चढ़ावा के पैसे आये हैं वह पैसा हमें शराब पार्टी करने के लिये दो हम लोग पार्टी करेंगे, तब उसने कहा कि पैसे नहंीं है इसी बात पर शोभित हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा वह गिर गया तो चारों उसे गाली गलौज करते हुये उसके ऊपर झूठा इल्जाम लगाकर उसे घसीटकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे तथा मारपीट करने का वीडियो भी बनाये हैं मारपीट से उसे चेहरा हाथ पैर पसली पीठ में चोट आयी थी, मारपीट कर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुये बोले कि यहां से भाग जाओ दुबारा यहां दिखे तो जान से खत्म कर देगें। वह डर के कारण वहां से भाग गया था, डर के कारण रिपोर्ट नहीं किया था। मनमोहन दुबे की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 327, 506, 147, 190 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुये श्रीमति शालिनी सिंह पति दिव्यमान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी यादव कालोनी थाना मदनमहल, रामकुमार उर्फ रामकिशोर यादव पिता भद्दी यादव 27 वर्ष निवासी हिनौता थाना बरगी, श्रीमति चांदनी पति रामकुमार उर्फ रामकिशोर यादव उम्र 27 वर्ष निवासी हिनौता थाना बरगी, सुनील पिता बबलू बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी भैरव मंदिर के पास बाजनामढ़ थाना तिलवारा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार शोभित श्रीवास्तव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
वहीं एक 30 वर्षिय महिला ने लिखित शिकायत की कि उसके ढाबा के सामने दुर्गा मंदिर है मंदिर में मनमोहन दुबे नाम का पंडित पूजा करता था दिंनाक 16-10-21 को  मंदिर में भण्डारा था जहंा उसकी 8 वर्षिय बच्ची मंदिर में खेल रही थी सुवह लगभग 10 बजे मनमोहन पंडित उसकी बेटी का बुरी नियत से हाथ पकड़कर कहने लगा कि चलो हम पैसा देगें तब उसकी बेटी अपना हाथ छुड़ाकर उसके पास आई और घटना की बात बतायी, बदनामी के डर से अभी तक रिपोर्ट करने नहीं आई थी। शिकायत पर धारा 354, 354(क) भादवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दुर्गा मंदिर के पुजारी मनमोहन दुबे गोटिया उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम नुनपुर चरगवा की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close