RSS दीमक नहीं है बल्कि दिग्विजय सिंह यदि चाहें तो गांधी परिवार के साथ एक सेल्फी फोटो खिंचा कर दीमक का पता लगा सकते हैं – कपिल मिश्रा
नेटवर्क बनाकर देश के हिंदुओं को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता - पत्रकार वार्ता में बोले कपिल मिश्रा
मध्यप्रदेश में जबलपुर प्रवास पर आए श्री कपिल मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम आज मां नर्मदा दर्शन , श्री गुप्तेश्वर महादेव भगवान दर्शन एवं सदर स्थित सिद्धपीठ काली माता मंदिर में पूजन अर्चन के पश्चात पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल जर्नलिज्म के ट्रेनिंग प्रोग्राम , स्किल डेवलपमेंट एवं वकीलों का नेटवर्क बनाकर देश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अपराध और अन्याय को सूचीबद्ध करके उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है l इसके लिए हम संपूर्ण देश भर में नेटवर्क बना रहे हैं lअधिकतर मामलों में मीडिया ट्रायल में हिंदू पीड़ितों को नहीं दिखाया जाता, हिंदू युवाओं की हत्याएं भी उन्हें नहीं दिखती, उन्होंने कहा कि हिंदू एकता जातियों से परे हटकर होना चाहिए वर्तमान में पढ़े-लिखे युवक-युवतियों जो विदेशों में चले गए हैं उन्हें जॉब दिला कर भारत वापस लाना होगा l हिंदुओं की एकजुटता से ही परिवार की भव्यता बनती है उन्होंने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के लिए आर एस एस दीमक नहीं है बल्कि दिग्विजय सिंह यदि चाहें तो गांधी परिवार के साथ एक फोटो खिंचा कर दीमक का पता लगा सकते हैं l
हिंदू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के समन्वयक आनंद जाखोटिया ने कहा कि संस्कृति सभ्यता आध्यात्मिकता के माध्यम से विदेश में जाकर सनातन धर्म की पताका फहराने वाले विवेकानंद जी हमारे आदर्श हैं l उन्होंने स्वामी कालीचरण महाराज के महात्मा गांधी वाले बयान के बारे में कहा कि वर्तमान में गांधीजी के बारे में कुछ भी बोलना अपराध है , जबकि कांग्रेस ने वीर सावरकर जी के खिलाफ न सिर्फ बोला बल्कि उनके खिलाफ तो पुस्तक का प्रकाशन भी करवा दिया l आज हिंदू समाज के साथ जो अन्याय हो रहा है उनमें न्याय दिलाना सबसे अहम है l इस अवसर पर हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने भी हिंदुओं की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि स्वयं हिन्दुओं को बीड़ा उठाना चाहिए। पत्रकार वार्ता में अतुल जेसवानी, सौरभ जैन ,नितिन सोनपाली, गौरव साहू ,धीरज ज्ञानचंदानी, राजा रजक ,उमेश रजक ,रितेश केसवानी,अनिल कुछवाहा आदि उपस्थित रहे