NIA के छापे के दौरान मस्जिदों से अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़ ने मौलवी को छुड़ाया,
News Investigation "The Real Truth Finder"
♦ VILOK PATHAK
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
उप्र के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में एक ऑनलाइन मदरसा संचालक मुफ्ती खालिद नदवी के घर एनआईए की टीम ने छापामारी की है। छापेमारी की सूचना पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. फिर मस्जिदों से अनाउंसमेंट कर भीड़ को बुलाया गया.एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार,कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक मुफ्ती खालिद नदवी शहर काजी का सागा भतीजा बताया जा रहा है.मुफ़्ती खालिद नदवी अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देता हैं.उन पर विदेशी फंडिंग लेने के शक में एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की. NIA को शक है कि ऑनलाइन मदरसा संचालन के दौरान मुफ़्ती खालिद नदवी ने विदेशों से फंडिंग ली.एनआईए की कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद और उसके परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया। इस पर वहां के लोगों ने मस्जिद से एलान कर दिया। एलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई।
छापे की जानकारी होते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश मच गया.करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद जब गुरुवार सुबह NIA टीम ममुफ्ती खालिद नदवी को अपने साथ ले जाने लगी तो मस्जिद से अनाउंसमेंट कराकर लोगों की भीड़ बुला ले गई. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने पुलिस और NIA की गाड़ियों को रोक लिया और मुफ़्ती खालिद नदवी को जबरन छुड़ाकर ले गए.इस दौरान NIA की टीम और पुलिस बेबस नजर आई.
51 1