एक पेड माँ के नाम पौधा रोपण अभियान’’ के तहत आईजी व डीआईजी ने किया वृक्षारोपण
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
एक पेड मॉ के नाम पौधा रोपण अभियान’’ के तहत आईजी व डीआईजी ने वृक्षारोपण कर जनता को सन्देश दिया । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा ने कहा कि ‘‘एक पेड मॉ के नाम पौधा रोपण अभियान’’ के तहत जबलपुर जोन के समस्त जिलो के समस्त थाना प्रभारी तथा राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थाना परिसर, चौकी परिसर, आफिस, एवं पुलिस कालोनियों में 2900 पौधो का रोपण करते हुये संरक्षण का संकल्प लिया गया। डीआईजी तुषारकान्त विद्यार्थी ने कहा कि समाज मे पर्यावरण बचाने की जबाबदेही सबकी है। हमे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए । उन्होंने सभी नागरिकों से एक पेड मां के नाम लगाने के साथ वृक्षारोपण की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने संस्कारधानीवासियों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए शुरू किए गए ‘‘एक पेड मॉ के नाम पौधा रोपण अभियान’’ का हिस्सा बने तथा वृक्ष लगाकर धरा को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा रखने में अपना अहम योगदान दें।
Vilok 1176