संविधान दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन…
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मदर टेरेसा विधि महाविद्यालय जबलपुर में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।
उक्त शिविर में श्री मनीष ठाकुर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संविधान की महत्ता बतलाते हुए कहा कि हमारे देश में सामान्यतः कोई महिला किसी धार्मिक संस्था जैसे मंदिर मस्जिद आदि की प्रमुख नहीं बन सकती परंतु संवैधानिक व्यवस्था के कारण ही हमारे देश में महिलाएं भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल न्यायाधीश, आईएस अधिकारी, जैसे उच्च पदो पर आसीन हो सकती है। यह अधिकार संविधान ने महिलाओं को दिया है। इसके साथ साथ उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी कानून एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्था की निर्देशक श्रीमती चैताली चौधरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एम जीलानी, श्रीमती कृतिका वर्मा आदि ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री रामप्रकाश चौबे द्वारा किया गया।