टॉप न्यूज़

म.प्र.शिक्षक संघ के चुनाव में सुनील अध्यक्ष,आशीष तिवारी सचिव व विवेक रंजन शुक्ल कोषाध्यक्ष बने.

.जबलपुर शिक्षकों के सबसे बड़े और संस्कारित संगठन म.प्र.शिक्षक संघ जबलपुर जिला इकाई के चुनाव संपन्न हुए। गहमा-गहमी भरे माहौल तथा मैराथन समन्वय बैठकों के उपरांत हुए इस निर्विरोध निर्वाचन मे सुनील पचौरी अध्यक्ष , मिलनसार शिक्षक विवेक रंजन शुक्ला कोषाध्यक्ष एव़ं तेज- तर्रार युवा शिक्षक आशीष कुमार तिवारी जिला सचिव चुने गये।स्थानीय कनिष्ठ बुनियादी विद्यालय मे रविवार सुबह से शुरू हुयी चुनाव प्रक्रिया मे शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव शेषमणि दुबे,जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना से तथा छतरपुर से देवेन्दृ राजावत् ने पर्यवेक्षक के रूप मे निर्वाचन कराया, शा.मा.शाला कछपुरा के शिक्षक सुरेन्दृ रिछारिया ने अहम् सहयोग दिया। प्रांतीय निर्देशों के अनुसार इन चुनावों का आयोजन किया गया था। जिनमे अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष एवं सचिव के पद हेतु खासी प्रतिद्वंदिता थी, किंतु निर्विरोध निर्वाचन एवं नतीजों ने सबको चौंकाया। निर्वाचन कराने हेतु चुनाव कराने आये मेहमान ओहदेदारों ने गजब का धैर्य दिखाया । परिणाम स्वरूप चुनाव निर्विघ्न-निर्विरोध संपन्न हुए। इस चुनाव में उक्त तीन पदो के अलावा छह उपाध्यक्ष, जिनमें सनत द्विवेदी, बसन्त शर्मा, संजय उपाध्याय, एम.एल.राजपूत, अरविंद तंतुवाय, श्रीमती क्षमा उपाध्याय, तो सहसचिव निरंद सिंह,सीताराम पटेल,अनिल कनोजिया,कालीचरण राय,अजय दुबे भूमिका पटेल बनीं। इनके साथ ही दस कार्यसमिति सदस्य भी चुने गये हैं,जो श्रीमती दीप्ती रिछारिया, श्रीमती कल्पना गुप्ता, श्रीमती दीप्ती पाठक,बी.आर.दीपांकर ,श्रीमती अर्चना बाजपेयी,मनोज कोरी,अजय शुक्ला,एच एल हल्दकार,दौलत राम पाठक,रेवा प्रसाद पटेल हैं। निर्विघ्न निर्विरोध निर्वाचन कराने में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों में श्री गंगा शर्मा,श्री के एल नाकड़ा, पं शिवकुमार दीक्षित, बसन्त गौतम, विश्वनाथ सिंह राणा, घनश्याम बबेले, राजेन्द्र सिंह, आर.डी. हल्दकार व अन्य वरिष्ठों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । चुनाव में पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने भी बहुत सहयोग किया । सभी के सहयोग के लिए मध्यप्रदेशशिक्षकसंघ आभार व्यक्त करता है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close