
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / जबलपुर अवैध मादक पदार्थो को तस्करी के खिलाफ जबलपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।नारकोटिक्स ब्यूरो और बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 8 क्विंटल 78 किलो गांजा की खेप बरामद की गई है।दरअसल मुखबिर की खबर के बाद पुलिस ने बरेला टोल नाके के पास एक ट्रक को रोका,उसकी तलाशी ली गई तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की आंखें भी चौन्धिया गई।पुलिस को ट्रक में 8 क्विंटल 78 किलो गांजा की खेप बरामद हुई है।इस सिलसिले में पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी है वही ट्रक में बैठे 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।ओपचारिक रूप से पुलिस ने इस मामले में मीडिया के सामने कोई बयान नही जारी किया है लेकिन बताया जाता है कि करोड़ो रूपये कीमती गांजे की यह खेप उड़ीसा से मैहर के लिए जा रही थी।बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।