NIA की रेड में पकडे गये आरोपियों की मिली ३ जून तक रिमांड …हो सकते है कई खुलासे
आतंकी कनेक्शन की तलाश में एनआईए ने जबलपुर में एडवोकेट कोचिंग संचालक एवं कबाड़ी सहित आधा दर्जन ठिकानों पर मारी रेड
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / विलोक पाठक
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने HUT का मामला अपने हाथ में लेने के बाद एमपी एटीएस के साथ मिलकर जबलपुर में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर मध्य रात्रि के समय दबिश दी | एक अधिवक्ता, एक डॉक्टर, एक कबाड़ी, एक कोचिंग संचालक को निशाने पर रख कर ये छापामार कार्यवाही हुई । सम्पूर्ण ओपरेशन पूर्ण रूप से गोपनीय रखा गया | स्थानीय पुलिस को लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए कहा गया था | जबलपुर पुलिस के अधिकारी व् जवान जिनमे कई थानों के टीआई सीएसपी शामिल थे के साथ एसपी स्वयं एनआईए द्वारा चिन्हित किए गए स्थल पर मौजूद रहे | उल्लेखनीय है कि जबलपुर की ओमनी थाना क्षेत्र में मुस्लिम बहुल क्षेत्र घंटाघर के पास एडवोकेट ए उस्मानी एवं नया मोहल्ला स्थित कबाड़ी मकसूद अली के साथ अन्य जगह कार्यवाही की गई | एनआईए को छापे आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ आतंकी कनेक्शन की कड़ी मिलने की खबर है | इस मामले में तीन लोगों गिरफ्तार भी किया गया है एवं अन्य को हिरासत में लिया गया है | गिरफ्तार आरोपियों में सैयद महमूद अली, मोहम्मद आदिल खान, और मोहम्मद शाहिद बताए जा रहे हैं | माना जा रहा है कि वे आतंकवादी फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे.
◆ कोर्ट से मिली रिमांड
गिरफ्तार 3 लोगों को आज भोपाल एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें ३ जून तक रिमांड पर भेज दिया है | गिरफ्तार लोगों के पास से एनआईए को आपत्ति जनक साहित्य ,आग्नेय शस्त्र के साथ धारदार हथियार एवं अन्य डिजिटल उपकरण भी मिलने की खबर हैं | सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे | वहीं सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लेने की खबर है। NIAएन आई ए की रेड संभवतः अवैध हथियार, लव जिहाद और जिहाद के नाम पर मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना से जुड़े मामलों और जमात-ए- मुजाहिद्दीन (बांग्लादेश) टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई।
आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया गया
इसके आलावा आधा दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है | एक अधिवक्ता, एक डॉक्टर, एक कबाड़ी, एक कोचिंग संचालक को निशाने पर रख कर ये छापामार कार्यवाही हुई है। बता दें कि HUT के मामले को लेकर मध्य प्रदेश में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है. जबलपुर में छापेमारी के दौरान एनआईए ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों पर आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
करवाई के दौरान क्षेत्र विशेष को सील किया
एनआईए की छापेमारी में ओमती थाना क्षेत्र की घंटाघर से न्य मोहल्ला तक की सडक को सील कर दिया गया | पुलिस ने दोनों तरफ से बेरिकेटिंग क्रर दी थी | मिडिया को भी कवरेज से दूर रखा गया | कार्रवाई के तहत भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.|
आरोपियों के मसूबे ..
आरोपी मामूर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से युवाओं को भड़काने का प्रयास करता था एवं हथियारों की खरीदारी के लिए प्रयासरत था इसके सूत्र भी एनआईए ने जुटाए हैं एनआईए की जांच के अनुसार मॉडल के कुछ सदस्य पहले से ही विदेश भागने की फिराक में थे । जबकि कुछ भारत में ही रहकर संगठित गिरोह बनाकर हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में थे ।आदिल कट्टर आईएसआईएस का समर्थक माना जा रहा है । इसमें जबलपुर में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को एकत्रित करने में कामयाबी भी हासिल की थी । आरोपी आदिल अगस्त 2022 से ही एनआईए के निशाने पर था जिसकी जांच चल रही थी |
उल्लेखनीय है कि 9 मई को, मध्य प्रदेश एटीएस ने हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े होने के संदेह में 10 व्यक्तियों को पकड़ा था. मामले में गिरफ्तारियां भोपाल और छिंदवाड़ा से हुईं थीं. साथ ही कुछ लोग हैदराबाद से भी पकड़े गए थे.
NIA की रेड, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबादी के ठिकानों पर भी हुई । मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रज्जाक के आवास से पहले 2021 में अवैध हथियार पाए गए थे, जबकि केरल पुलिस अब्दुल रज्जाक के दामाद के संभावित आतंकवादी कनेक्शन की जांच में शामिल हो गई है. अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज कथित तौर पर अवैध हथियारों की जब्ती के बाद विदेश भाग गया है.
2021 में हुयी करवाई
सूत्रों के अनुसार अब्दुल रज्जाक के आवास से पहले 2021 में अवैध हथियार पाए गए थे, जबकि केरल पुलिस अब्दुल रज्जाक के दामाद के संभावित आतंकवादी कनेक्शन की जांच में शामिल हो गई है. अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज कथित तौर पर अवैध हथियारों की जब्ती के बाद विदेश भाग गया है | यदि देखा जाये तो प्रतिबंधित संगठन सिमी का गढ़ रहा गोहलपुर भी छापों का केंद्र रहा है , जहां सिमी से जुड़े एक कैशियर को पकड़ा गया था. इस मामले के अब्दुल रज्जाक से जुड़े होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है |,
◆ क्या है HUT
हिज़्ब उत-तहरीर (HUT) एक कट्टरपंथी संगठन है. जिसने 50 से अधिक देशों में अपने को स्थापित किया है | . यह पिछले 13 वर्षों से भारत में निष्क्रिय था, लेकिन हाल के इंटेलिजेंस के इनपुट बताते हैं कि एचयूटी देश में अपने को स्थापित करने का प्रयास कर रहा है |यह अपने सदस्यों को कट्टरपंथी जिहाद के साथ रासायनिक युद्ध में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जाना जाता है.
जबकि गौरतलब है कि जबलपुर में की गई एनआईए की छापेमारी से मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अहम सबूत मिलने की उम्मीद है, जिससे एनआईए को सक्रिय आतंकी फंडिंग नेटवर्क को और खत्म करने में मदद मिलेगी.।