108 कर्मचारी और प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के बीच हुई मारपीट
- अनिल रजक
दतिया- जिला अस्पताल परिसर में 108 कर्मचारी और प्रायवेट एम्बुलेंस चालको के बीच झगड़ा हुआ | जिसमें प्रायवेट एम्बुलेंस चालकों द्वारा 108 ऑन ड्यूटी कर्मचारी हरि सिंह धाकड़ को पीटने एवँ 108 एंबुलेंस के कांच तोड़ने की जानकारी मिली है।। बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस के दोनों साइड के कांच गिलास भी तोड़ दिये गए है झगड़ा प्राइवेट एंबुलेंस सोनू लाला और जगत कुशवाह महेंद्र कुशवाह मोनू कुशवाह रवि अहिरवार प्राइवेट चालकों ने 108 के ऑन ड्यूटी कर्मचारी को घेर कर हाथ पैर तोड़ने की कोशिश की । यह झगड़ा ओर उत्पात जब हो रहा था तब सीएमएचओ , डॉक्टर एवं पुलिस स्टाफ भी उपस्थित था इसके बाबजूद प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने दंबगई दिखाते हुए मारपीट की गई। ड्यूटी कर्मचारियों को मारने में बिल्कुल पीछे नहीं है कोरोना वॉरियर्स बन कर उभरे इन 108 कर्मचारियो से ऐसा व्यवहार ठीक नही है। इस घटना से गुस्साए 108 के सभी कर्मचारियों ने दतिया जिले की सारी 108 एंबुलेंस को बंद कर दिया एवँ कहा कि अब कोई भी इमरजेंसी केस नहीं लिया जाएगा जब तक प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों का कोई समाधान नहीं होता ।