25 सितंबर के आंदोलन हेतु धरवारा में बैठक में भरी हुंकार, सभी संघ हुए एकजुट
कटनी/ पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों के सभी संघ एकजुट होकर राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता , पुरानी पेंशन बहाली,क्रमोन्नति,अतिथि शिक्षको की संविदा नियुक्ति, आउट सोर्स आपरेटर की संविदा नियुक्ति करने आदि अन्य संवर्ग के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चल रहे आंदोलन एवं 25 सितंबर रविवार को कटनी में समस्त संघो के समायोजन में आयोजित कार्यक्रम में सभी के आहवान को लेकर वि.खं. ढीमरखेड़ा के धरवारा में शाम 4.30 बजे से बृहद बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को नवनीत चतुर्वेदी, कमलेश गर्ग , कमलेश द्विवेदी, सी एल यादव (शिक्षक कांगेस) विनय हल्दकार जितेंद्र तिवारी (आज़ाद अध्यापक संघ), शिवदास यादव, जे पी हल्दकार (राज्य शिक्षक संघ), अखिलेश पांडे (आज़ाद शिक्षा परिषद) बी डी बडगैंया आदि विभिन्न संगठनों ने संबोधित किया, एवं पूरी एकता, एकजुटता के साथ 25 सितंबर के कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की विराट सफल करने का संकल्प लिया गया,एवं सभी साथियों द्वारा एकता के साथ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता का वचन लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से सैकड़ों संघर्षशील साथियो की उपस्थिति रही।
इस बैठक में अशोक पांडे केशलाल साहू, राजेश सिंह, विभाष सैनी, विपिन सिंह, उदय पाठक, प्रवीण मिश्रा, सुयश दुबे, कीरथ अहिरवार, भाग्यमणि गुप्ता, इंद्र कुमार त्रिपाठी, अजय खरे, विजय यादव, नागेंद्र श्रीवास , संतोष मिश्रा , सुनील यादव, रामकृपाल हल्दकार, ब्रजेश सिंह, देवी सिंह, मदन सिंह गोविंद सिंह बिरेंद्र सिंह दुर्योधन सिंह राजेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह जालिम सिंह संत कुमार रामसहाय हलद कार संतोष विश्वकर्मा ललित नामदेव संजय देहरिया अमित गर्ग पवन गर्ग लक्ष्मीकांत पाठक अखिलेश पांडे अशोक तिवारी सुदामा दुबे सीताराम सिगौर ओपी पटवा रामजी तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अध्यापक शामिल हुये समस्त संघर्षशील शिक्षक साथी एवं संघ कटनी।