माफियाओं के विरुद्ध अभियान में करोड़ों की जमीन पर चले बुलडोजर ….शराब तस्कर एवं फड़बाज पर हुई कार्यवाही…
पुलिस-प्रशासन एवं नगर निगम की टीम की संयुक्त कार्यवाही .......

विलोक पाठक
जबलपुर/ मध्यप्रदेश में एंटी माफिया अभियान की कार्यवाही के तहत कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गुप्तेश्वर निवासी कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर जिसके विरूद्ध संगठित जुआ, जिंदावली खिलवाना, अवैध शराब की तस्करी सहित अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 65 अपराध पंजीबद्ध हैं,इसके विरूद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए. की कार्यवाही पूर्व में की गई है,आरोपी के पास लगभग 6 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड 50 लाख रूपये है, पर अवैध कब्जा कर लगभग 2 करोड रूपये की लागत से आलीशान दो मंजिला मकान एवं अहाता निर्मित किया गया था,जिसे की जमीदोंज करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया…….
पुलिस-प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने मिलकर माफिया की खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कि है,कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर जिसके विरूद्ध 65 अपराध पंजीबद्ध है,उसने गोरखपुर- गुप्तेश्वर में 6000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किये गये आलीशान दो मंजिला मकान एवं अहाते को जमींदोज कर शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त करवाया……..
गुप्तेश्वर में माफिया टिंकू सोनकर का अवैध निर्माण को ढहाने की कार्यवाही के अलावा जिला प्रशासन द्वारा आज जवाहरगंज वार्ड में एक तंग गली में अवैध रूप से बनाये जा रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई । तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार सराफा चौक के समीप महेश साइकिल वाली इस गली में सूर्यकांत छनिया द्वारा नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश के नियमों का उल्लंघन कर मात्र 6 फीट के रास्ते पर शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया था, जबकि इसके लिए अनिवार्य चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित है । उन्होंने बताया कि निर्माण को प्रथम दृष्टया अवैध पाए जाने के कारण आयुक्त नगर निगम द्वारा संपूर्ण सुनवाई के उपरांत अतिरिक्त निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया गया था । इसी क्रम में आज रविवार को एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई । सूर्यकांत छनिया द्वारा इसके अतिरिक्त नगर निगम की अनुज्ञा के बगैर बेसमेंट का भी निर्माण किया गया है l कार्यवाही में सीएसपी कोतवाली, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद रहे |
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोरखपुर, कोतवाली, लार्डगंज, गढा, ग्वारीघाट, संजीवनी नगर, घमापुर, खमरिया की टीम मौजूद रही……