राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा मुद्दे और अपनी उपेक्षा से विचलित कांग्रेस नेत्री ने थामा भाजपा का दामन
NEWS INVESTIGATION
जबलपुर कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस नेत्री,जिला पंचायत सदस्य और सिहोरा विधानसभा की विधायक प्रत्याशी एकता ठाकुर आज कांग्रेस नेता अजय यादव,बाईसाहब यादव सुजीत द्विवेदी के साथ भाजपा में शामिल हो गई | एकता ठाकुर ने भाजपा के भोपाल कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कई बड़े नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल हुई एकता ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस में उन्हें तवज्जो नहीं दी गई,एकता ठाकुर ने यह भी बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से उन्हें काफी नाराजगी थी क्योकि पिछले दिनों जब वह उनसे मिलने गई तो प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें मिलने का समय भी नहीं दिया था| एकता के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का वीडियो डालने के बाद शीर्ष नेताओं के द्वारा उन्हें कड़वी बातें सुनाई गई| भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा एक बेहतर पार्टी है और क्षेत्र का विकास करने के लिए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है| वहीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि अभी तो एक छोटा सा नमूना है चुनाव आते-आते धीरे-धीरे और भी कांग्रेस के नेता भाजपा से जुड़ेंगे |
VILOK PATHAK