अपराधटॉप न्यूज़

पहले परिवार पर जानलेवा हमला हुआ, दूसरे दिन युवती फांसी पर झूली

मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पोला का है मामला


सिहोरा/ पहले परिवार पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया जिसके बाद दूसरे दिन युवती ने घर पर फांसी लगा ली। मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पोला एक नव विवाहिता रूबी पटेल उम्र (22वर्ष) जिसकी शादी 8 मई 2023 को कटंगी के पास छापरी गांव में हुई थी मृतका जो अपने मायके के शादी समारोह में शामिल होने होने के लिए अपने मायके पोला ग्राम आई हुई थी, ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व मृतका के परिजनों पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें उसके परिवार के सदस्य घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए मझौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जिसमें घायलों को गंभीर चोट लगने के कारण जिला मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया था जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 3:30 बजे की है उस समय मृतिका घर में अकेली थी घर के बाकी सदस्य पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर के बाजू गए हुए थे शादी समारोह से लौटकर परिजनों ने देखा कि मृतिका बाथरूम में फांसी के फंदे पर झूल रही है जैसे ही इस मामले की जानकारी मझौली पुलिस को लगी मझौली पुलिस मृतिका के गांव में पहुंची और मृतिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां पर डॉक्टरों की उपस्थिति में उसको मृत घोषित कर दिया गया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम कराकर मृतिका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

◆ यह था मामला
ग्राम पोला थाना मझौली में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ माह पूर्व भी इन पक्षों में गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जबकि मारपीट करने वाले आरोपियों के द्वारा कुछ दिन पहले ही सोनू पटेल निवासी पोला के द्वारा न्यायालय से अग्रिम जमानत करवा कर अपने गांव पूरा पहुंचा था, इसी बात की पुरानी रंजिश के चलते ग्राम के ही रहने वाली मिथिलेश पटेल , दिनेश पटेल, झल्लू पटेल , गुड्डू पटेल सुगम पटेल ने शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे घटना के पूर्व आरोपियों पर हमला कर दिया था जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए की मझौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया था।

◆ इनका कहना
शुक्रवार को पोला गांव में दो पक्षो में विवाद हुआ था जिसमे घायलों को मेडिकल भेजा गया है, नवविवाहिता किन कारणों से आत्महत्या की जांच के बाद ही पता चलेगा।

पारुल शर्मा
एसडीओपी सिहोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close