राज्य स्तरीय स्लिंग शॉट व राइफल शूटिंग चयन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा..
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / जबलपुर महानगर क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में क्रीड़ा केंद्र स्माल वंडर्स सीनियर सेकंड्री स्कूल बलदेवबाग जबलपुर में राज्य स्तरीय स्लिंग शॉट व राइफल शूटिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।इस अवसर पर क्रीड़ाभारती के क्षेत्र संयोजक मध्य क्षेत्र भीष्म सिंह राजपूत के मुख्य आथित्य ,वरिष्ठ पत्रकार और श्रमजीवी पत्रकार परिषद के “प्रदेश उपाध्यक्ष” विलोक पाठक के विशिष्ट आथित्य एवं विवेक रंजन शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में बच्चों ने शूटिंग के साथ स्लिंगशॉट का भी प्रदर्शन किया बच्चों की प्रतिभा देखने लायक थी । बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि निशाने बाजी भारती संस्कृति की अनमोल धरोहर है । उसमें से ही गुलेल जिसे आप आज स्लिंग शॉट के रूप में जानते है।यह भारत का अति प्राचीन खेल है जिसे आज पूरे विश्व ने आज खेल के रूप में स्वीकार कर लिया है। जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। विलोक पाठक ने कहा कि सम्पूर्ण जीवन काल मे लक्ष्य अति महत्वपूर्ण है चाहे विद्या हो ,शस्त्र हो या शास्त्र हो ।एकाग्रता से लक्ष्य की प्राप्ति होती है । इसलिए व्यक्ति को लक्षयात्मक होना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन राम किशोर सोनी महानगर खेल प्रमुख क्रीड़ा भारती ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को मेडल्स एवं ट्रॉफी प्रदान की गई ।