अपराधटॉप न्यूज़
13500 लेते हुए लोकायुक्त के चंगुल में फंसा रिश्वतखोर लेखा प्रबंधक

लोकायुक्त जबलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीजा दांडी जिला मंडला में लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत शरद झरिया को 13,500 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रमेश विश्वकर्मा जो कि श्रेया आईटी जबलपुर का संचालक है, ने बीएमओ कार्यालय बीजादांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी विक्रय एवं इंस्टॉलेशन का कार्य किया था , जिसके अंतिम बिल भुगतान 34 000 रुपए होना बाकी था । उक्त बल के भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय में पदस्थ आरोपी शरद झरिया ने ₹15000 रिश्वत की मांग की थी । जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी । ट्रैपदल ने सत्यापन करने के पश्चात आरोपी शरद झरिया को 13500 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा । टीम ने विभागीय कार्रवाई करने के पश्चात आगे की पड़ताल प्रारंभ कर दी है ।