मध्य प्रदेश में अब सिर्फ E- KYC के साथ बिना गवाह हो सकती है डिजिटल रजिस्ट्री….नए नियम
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
◆ विलोक पाठक
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
मध्यप्रदेश / भोपाल / मध्य प्रदेश में बिना गवाह और ई-केवाईसी के जरिए रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी। और ये इसलिए ताकि संपत्ति रजिस्ट्री प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जा सके। इसके लिए नए नियम लागू होंगे। यह नई प्रणाली प्रदेश के सभी 55 जिलों में गुरुवार यानी कल से ही लागू हो जाएगी। संपदा-2 सॉफ्टवेयर से पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी।
👉 अब गवाह लाने की जरूरत नहीं..
नए नियमों के तहत, रजिस्ट्री के लिए अब गवाह लाने की जरुरत नहीं होगी। ई- केवाईसी (e-KYC) के जरिए खरीदार और विक्रेता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, पंजीकरण के लिए उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होने की भी अनिवार्यता नहीं रहेगी।
👉 मुख्यमंत्री करेंगे एप लांच….
इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ‘संपदा-2’ सॉफ्टवेयर और इसका विशेष मोबाइल एप लॉन्च करेंगे। इस सॉफ्टवेयर की मदद से संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान, और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग स्वतः होगी, जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही कई विसंगतियों पर विराम लगेगा।
1176 51