ममता बनर्जी मल्लिकार्जुन खड़के एवं पवन बंसल ने किया रेल दुर्घटना में CBI जांच का विरोध
♦ VILOK PATHAK / NEWS INVESTIGATION
उड़ीसा बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के घटनाक्रम की जांच के लिए रेल मंत्री ने ( सीबीआई ) CBI जांच की मांग की है | जिसका पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल कांग्रेस अध्यक्ष खड़के एवं ममता बनर्जी ने विरोध किया है | उनका कहना है कि सीबीआई अपराधों की जांच के लिए होती है और यह एक दुर्घटना है | इसलिए इसकी जांच ( सीबीआई ) CBI से कराना उचित नहीं इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है |
संपूर्ण विपक्ष ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को दोषी ठहराया है एवं उनका इस्तीफा मांगा है | ट्रेन दुर्घटना को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी अश्वनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है | वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट आने से पहले ( सीबीआई ) CBI जांच की घोषणा कर देना जल्दबाजी है | पूर्व रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ( सीबीआई ) CBI की जांच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा | इसके पहले भी 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना का मामला भी सीबीआई को दिया गया था पर कोई नतीजा नहीं निकला | और भी कई मामले सीबीआई को दिए परंतु कोई नतीजे नहीं निकले | लिहाजा रेलवे सुरक्षा आयोग अपने हिसाब से जांच करें | लोग सच्चाई जानना चाहते हैं यह सच्चाई दबाने का समय नहीं है| वही कांग्रेस अध्यक्ष खड़के ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना आंखें खोलने वाली रही है .और रेल मंत्री के सभी खोखले सुरक्षा दावे बेनकाब हो गए हैं |
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी , पवन कुमार बंसल मल्लिकार्जुन खडके भी पूर्व रेल मंत्री रहे हैं | इन तीनों ने पत्र लिखकर ( सीबीआई ) CBI जांच का विरोध किया है | बहरहाल जो भी हो परंतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने के मामले को लेकर सरकार का कदम उचित है | उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना वाले दिन क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा था कि दोषी कोई भी हो वह बख्शा नहीं जाएगा लिहाजा ( सीबीआई ) CBI की जांच आवश्यक कइ कारणों से उचित है |