देश

देश में कोविड -19 का संक्रमण डेढ़ लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 170 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई है. यह एक रिकॉर्ड है, क्योंकि एक दिन में अबतक देश में इतनी मौत की घटना नहीं हुई थी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का यह दावा है कि देश में मृत्यु दर काफी कम है और रिकवरी रेट हाई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो डाटा जारी किया उसके अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नये मामले सामने आये और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई. इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गये तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गयी. मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गये हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 42.45 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.”

मंगलवार सुबह से जिन 170 लोगों की मौत हुई है उनमें से 97 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 12 दिल्ली में, नौ तमिलनाडु में, पांच-पांच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, तीन राजस्थान में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना और उत्तराखंड में हुई. देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,337 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 915 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 305 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 288 और पश्चिम बंगाल में 283 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 170 लोगों की मौत हुई, तमिलनाडु में 127 की और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना दोनों ही राज्यों में 57 लोगों की मौत हुई.

कोविड-19 के कारण कर्नाटक में मृतक संख्या 44 और पंजाब में 40 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 24 लोगों की, हरियाणा में 17 की, बिहार में 13 की, ओडिशा में सात की, केरल में छह की, हिमाचल प्रदेश में पांच लोगों की, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ तथा असम में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. मेघालय में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

सुबह के वक्त अपडेट किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 54,758 मामले महाराष्ट्र में, 17,728 मामले तमिलनाडु में, 14,821 मामले गुजरात में, 14,465 मामले दिल्ली में, 7,536 मामले राजस्थान में, 7,024 मामले मध्य प्रदेश में और 6,548 मामले उत्तर प्रदेश से हैं. कोविड-19 के मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 4,009, आंध्र प्रदेश में 3,171 और बिहार में 2,983 है. कर्नाटक में यह संख्या 2,283, पंजाब में 2,106, तेलंगाना में 1,991, जम्मू-कश्मीर में 1,759 और ओडिशा में 1,517 है. हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 1,305 मामले और केरल में 963 मामले हैं.

असम में 616, झारखंड में 438, उत्तराखंड में 401, छत्तीसगढ़ में 361, चंडीगढ़ में 266, हिमाचल प्रदेश में 247, त्रिपुरा में 207 और गोवा में अब तक संक्रमण के 67 मामले हैं. लद्दाख में कोविड-19 के 53 मामले, पुडुचेरी में 46 मामले, मणिपुर में 39 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले, मेघालय में 15 मामले, नगालैंड में चार मामले, दादरा नगर हवेली और अरूणाचल प्रदेश में दो-दो मामले, मिजोरम तथा सिक्किम में संक्रमण का अब तक एक-एक मामला सामने आया है. मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close