देश

24 घंटे में कोरोना के 48,661 नए मामलों की पुष्टि, 705 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब पिछले 24 घण्टों के भीतर 48 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस 48,661 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 705 लोगों की मौतें हुई हैं।
इसके साथ ही देश में कुल कोविड19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 13,85,522 तक पहुंच गई है। जबकि 32,063 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की तादाद 4,67,882 है। इसके अलावा 8,85,577 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कल(25 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।

बीते 24 घंटों में जिन 705 लोगों की मौत हुई उनमें से 257 की महाराष्ट्र, 89 की तमिलनाडु, 72 की कर्नाटक, 52 की आंध्र प्रदेश, 42 की पश्चिम बंगाल, 39 की उत्तर प्रदेश, 29 की दिल्ली, 22 की गुजरात, 14 की बिहार, 12 की झारखंड, 11 की राजस्थान और 10 लोगों की मौत ओडिशा में हुई।

पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन जबकि असम और लद्दाख में एक-एक मरीज ने इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवाई।

देश में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं सरकार के मुताबिक भारत लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहा है। शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 20 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि से ये हो पाया है।

भारत में जनवरी में कोविड सैंपल के परीक्षण के लिए केवल एक प्रयोगशाला था, लेकिन अब निजी प्रयोगशालाओं समेत देश में  1,301 प्रयोगशाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा संशोधित दिशा-निर्देश और राज्यों द्वारा चौतरफा प्रयासों से व्यापक परीक्षण में मदद मिली है।

शुक्रवार तक देश में कोविड-19 के लिए कुल 1,58,49,068 परीक्षण किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पिछले एक सप्ताह में हर दिन 3.50 लाख परीक्षण किए हैं।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के सरकारों को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है, जिससे शुरुआती दिनों में पॉजिटिव मामलों की संख्या अधिक हो सकती है। लेकिन, अंत में मामले में कमी देखने को मिल सकती है। केंद्र ने दिल्ली में इस लक्ष्य को पूरा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close